लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में मोहर लगा दी है। शिर्के ने कहा कि बोर्ड के सदस्य जल्द ही मुंबई में बैठक करेंगे, जिसके बाद कई फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले हमें 143 पेजों की रिपोर्ट पढ़नी होगी। अभी मुंबई में जो बैठक होगी वो एक रूटीन बैठक होगी, जिसमें आर्थिक मुददो पर बात होगी। ये देखना होगा कि बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर क्या फैसला लेते हैं, जो बीसीसीआई के अध्यक्ष होने के अलावा हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और बीजेपी नेता है। इसी तरह से अनिरूद्ध चौधरी और अमिताभ चौधरी, जो हरियाणा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन से सचिव हैं, क्या फैसला करते हैं।