बड़ी मुश्किल हो गई रे बाबा… यहां ऐसे मतदान केंद्र भी हैं जहां मोबाइल चलेगा ही नहीं

CG Election 2024: यह स्थिति राजनांदगांव और कांकेर में अंदरुनी क्षेत्रों में भी देखने को मिलती है। पहले चरण में बस्तर लोकसभा में 1961 मतदान केंद्र है।

Apr 17, 2024 / 10:43 am

Shrishti Singh

CG Lok Sabha Chunaav 2024: बस्तर में लोकसभा का चुनाव कराना भारत निर्वाचन आयोग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। एक तो यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, वहीं दूसरी ओर दूरस्थ वनांचलों में मोबाइल नेटवर्क की बड़ी समस्या आती है। यह स्थिति राजनांदगांव और कांकेर में अंदरुनी क्षेत्रों में भी देखने को मिलती है। पहले चरण में बस्तर लोकसभा में 1961 मतदान केंद्र है।
यह भी पढ़ें

अमित शाह का ऐलान – हर एक नक्सली को मारेंगे, पूरा देश होगा आतंकियों से मुक्त

इनमें से 159 मतदान केंद्र में कोई नेटवर्क नहीं है। वहीं दूसरे चरण के लिए राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। यहां 112 मतदान केंद्र में नेटवर्क नहीं है। इसे देखते हुए मुय निर्वाचन पदाधिकारी ने इन मतदान केंद्रों के लिए विशेष व्यवस्था की है। पहले चरण में 90 मतदान केंद्रों में सूचना देने के लिए वॉकी टॉकी की व्यवस्था की है। इसके लिए पहले चरण के लिए 69 रनर तथा द्वितीय चरण के लिए 132 रनर की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: यहां भाजपा के पास मुद्दों का पिटारा, कांग्रेस केवल न्याय गारंटी के भरोसे

संबंधित विषय:

Hindi News / बड़ी मुश्किल हो गई रे बाबा… यहां ऐसे मतदान केंद्र भी हैं जहां मोबाइल चलेगा ही नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.