वायानाड़। लेफ्ट
आर्म स्पिनर अक्षर पटेल की जबर्दस्त गेंदबाजी(0/4) की बदौलत भारत ए ने दक्षिण
अफ्रीका ए को दूसरे एवं अंतिम गैर आधिकारिक टेस्ट में पारी और 81 रनों से हरा दिया।
इसी के साथ सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया। भारत ए ने पहली पारी में 157 रनों की
मजबूत बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ए की पूरी टीम को चौथे
दिन के पहले ही सत्र में महज 76 रनों पर समेट दिया। पहली पारी में पांच विकेट
चटकाने वाले अक्षर ने अपनी फिरकी से दूसरी पारी में भी चार बल्लेबाजों को पवेलियन
लौटा दिया। अक्षर ने छह ओवर डाले और बिना रन दिए चार विकेट चटकाए।