DRDO सहित इन विभागों में निकली बंपर नौकरियां, जल्दी करें अप्लाई

DRDO सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में…

Jul 07, 2020 / 03:04 pm

सुनील शर्मा

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2019, Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, Latest Government job, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2019, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, 10th pass govt jobs 2019, UPSC, government jobs, UPSC exam, Sarkari Naukri, latest government jobs, jobs in hindi, latest jobs news, UPSC Jobs, upsc vacancy,

स्नातक इंजीनियर और स्नातकोत्तर उतीर्ण आवेदकों से रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेंटर ने ऑनलाइन आवेदन मांगे है। जिन छात्रों ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास में वैज्ञानिक बी के पदों पर भर्ती के लिए अंतिम वर्ष की परीक्षा दी हैं, वे भी अप्लाई कर सकते हैं। डीआरडीओ पे मैट्रिक्स के लेवल-10 (7 वें कमीशन) (विशिष्ट विषयों और श्रेणियों में 56,100/- रुपए।) देगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि : 10 जुलाई, 2020

योग्यता : पदों के लिए योग्यता व अनुभव अलग-अलग निर्धारित है।

चयन : उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। चयन से पूर्व उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट भी होगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें: https://rac.gov.in/download/advt_137.pdf

DRDO सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में…

आइएसआइ, कोलकाता
पद : साइंटिफिक असिस्टेंट (19 पद)
अंतिम तिथि- 31 जुलाई, 2020

लोक सभा सचिवालय
पद : अनुवादक (47 पद)
अंतिम तिथि- 27 जुलाई, 2020

सेंट्रल सिल्क बोर्ड
पद : साइंटिस्ट, असिस्टेंट (79 पद)
अंतिम तिथि- 17 जुलाई, 2020

एनआइएफटी
पद : जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (16 पद)
अंतिम तिथि- 10 अगस्त, 2020

सीजीपीएससी
पद : सहायक निदेशक (कृषि) (25 पद)
अंतिम तिथि- 14 जुलाई, 2020

असम पीएससी
पद : असिस्टेंट इंजीनियर आदि (577 पद)
अंतिम तिथि- 24 जुलाई, 2020

बिहार पुलिस
पद : महिला कॉन्स्टेबल (454 पद)
अंतिम तिथि- 24 जुलाई, 2020

Hindi News / DRDO सहित इन विभागों में निकली बंपर नौकरियां, जल्दी करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.