हल्की-फुल्की कॉमेडी ‘बॉफिंगर’ का किस्सा अब बॉलीवुड की ‘एके वर्सेज एके’ ( AK Vs AK ) में दोहराया जा रहा है। यहां अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) और अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap ) अपने-अपने मूल स्टार और फिल्मकार के किरदार में हैं। अनुराग कश्यप फिल्म में अनिल कपूर की बेटी का अपहरण कर लेते हैं। इसके बाद अनिल कपूर जो दौड़भाग करते हैं, उसे अनुराग छिपे हुए कैमरों से शूट करते रहते हैं, ताकि वे दुनिया को एक बड़े स्टार के असली एक्शन वाली फिल्म दिखा सकें। विक्रमादित्य मोटवानी ( Vikramaditya Motwane ) के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू हो गई थी। आजकल इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। ‘उड़ान’, ‘लुटेरा’ और ‘ट्रेप्ड’ जैसी फिल्मों के निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी इससे पहले नेटफ्लिक्स के लिए वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ बना चुके हैं।
‘एके वर्सेज एके’ भी नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जा रही है। यानी इसके जरिए 63 साल के अनिल कपूर डिजिटल डेब्यू करेंगे। अपने समकालीन अभिनेताओं के मुकाबले वे आज भी चुस्त-दुरुस्त नजर आते हैं। ‘एके वर्सेज एके’ में उनकी फिटनेस का फायदा उठाते हुए उन्हें मुम्बई के धारावी इलाके में खूब दौड़ाया गया है। पहले शायद इसी दौड़भाग को ध्यान में रखते हुए शाहिद कपूर के नाम पर विचार किया गया था। बाद में अनिल कपूर के नाम पर सहमति बनी। अगर शाहिद कपूर को लिया जाता तो फिल्म का नाम ‘एसके वर्सेज एके’ होता।