
नानी गेट स्थित सिद्धपीठ जानकीवल्लभ जी मदिर में भगवान जानकीनाथ जी का अंनत पुष्प अर्चन व तुलसी पत्र अर्चन हुआ।

भगवान जानकीनाथ जी को 21 किलो गुलाब के पुष्प 11 किलो गेंदे के पुष्प व 15 किलो विशेष कमल पुष्प कि पतियों से अर्चन किया गया।

भगवान जानकीनाथ जी को तुलसी पत्र से पूजन व कुमकुम अर्चन किया गया।

गोपीनाथ परिवार द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया।

भगवान को मधुर व मिठे मिठे भजनों से रिझाया गया।