कोलकाता। कोलकाता के ईडन गार्डन में बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने भारत-पाकिस्तान मैच से पूर्व भारतीय नेशनल एन्थम की प्रस्तुति दी। वहीं दूसरी ओर से गायक शफकत अमानत अली ने पाकिस्तान का नेशनल एन्थम गाया।
कार्यक्रम के दौरान मैदान में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बंगाल क्रिकेट एसोशियसन के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी मौजूद थे। बिग बी ने पूरे जोश के साथ नेशनल एन्थम की प्रस्तुति दी। जैसे उन्होंने राष्ट्रगान का समापन किया ईडन गार्डन के पूरे दर्शकों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया और इसके तुरंत बाद मैच आरम्भ हो गया।
इससे पहले अमिताभ बच्चन ईडन गार्डन में भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड टी-20 मैच में राष्ट्रगान में गाने के लिए कोलकाता पहुंच थे। उनके साथ बेटे अभिेषक बच्चन भी आए है। अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर विमान में बैठे अमिताभ के साथ फोटो साझा की और साथ में लिखा है कि बच्चन ब्वॉयज इन द हाउस। अब कर दिखाओ टीम इंडिया।
Hindi News / बिग बी ने नेशनल एन्थम गाकर की भारत-पाक मैच की शुरुआत