मैरिज एनिवर्सरी पर अक्षय ने खोला राज, शादी के कुछ दिनों प्यार उसके बाद हो जाती है ऐसी हालत

अक्षय के सोशल पोस्ट में लिखा है,’ शादीशुदा जिंदगी कैसी लगती है इसका विजुअल रिप्रजेंटेशन है ये…. कुछ दिन आप गले मिलना चाहते हो और कुछ दिन ऐसे लगते हो…. फोटो में जैसा दिख रहा है। सबकुछ बता दिया…

Jan 17, 2020 / 07:12 pm

पवन राणा

मैरिज एनिवर्सरी पर अक्षय ने खोला राज, शादी के कुछ दिनों प्यार उसके बाद हो जाती है ऐसी हालत

मुंबई। बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ अक्षय की आज (17 जनवरी) मैरिज एनिवर्सरी है। अक्षय ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है। इसमें दोनों पति-पत्नी फनी अंदाज में एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। जहां ट्विंकल साधारण लुक में हैं वहीं अक्षय 2.0 मूवी के किरदार ‘पक्षीराज’ के रूप में नजर आ रहे हैं।

ट्विंकल खन्ना को अपनी फनी और कटाक्ष भरे अंदाज के लिए जाना जाता है। दोनों की शादी की आज 19 वीं सालगिरह है। ये कपल बॉलीवुड और आम लोगों के लिए आदर्श बन चुका है।

मैरिज एनिवर्सरी पर अक्षय ने खोला राज, शादी के कुछ दिनों प्यार उसके बाद हो जाती है ऐसी हालत

अक्षय के सोशल पोस्ट में लिखा है,’ शादीशुदा जिंदगी कैसी लगती है इसका विजुअल रिप्रजेंटेशन है ये…. कुछ दिन आप गले मिलना चाहते हो और कुछ दिन ऐसे लगते हो…. फोटो में जैसा दिख रहा है। सबकुछ बता दिया, मैं और किसी तरीके से ऐसा नहीं कर सकता, हैप्पी एनिवर्सरी… प्यार के साथ पक्षीराजन।

हाल ही में ट्विंकल ने अक्षय, मलाइका और सोनाली बेंद्रे को हैल्दी रेसिपी शेयर करने का चैलेंज दिया था। तीनों ने इस चैलेंज को स्वीकारते हुए अपनी रेसिपी शेयर की थी। इन तीनों ने भी अन्य स्टार्स को ऐसा करने का न्योता दिया था।

Hindi News / मैरिज एनिवर्सरी पर अक्षय ने खोला राज, शादी के कुछ दिनों प्यार उसके बाद हो जाती है ऐसी हालत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.