मंदिर के पुजारी कान्हा गोस्वामी ने पूजन कराया और ठाकुरजी की प्रसादी पटुका, माला और भोग दिया। इस दौरान बाबा मीडिया से बचते नजर आए।
पुजारी कान्हा गोस्वामी ने बताया कि स्वामी रामदेव ने विश्व के कल्याण और देश में शांति और खुशहाली की कामना के साथ बांकेबिहारी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।
सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव की माफी मानने से इंकार कर दिया था
गौरतलब है कि हाल ही में पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वामी रामदेव पर सख्ती की है। इस मामले में कोर्ट की अवमानना करने पर दो बार उनकी माफी को स्वीकार करने से मना किया जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कोर्ट की अवमानना के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।