सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद वायरल हुआ दूसरा सुशांत, फोटोज और वीडियो देखकर फैंस हैरान

सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनके हमशक्ल की वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर हुए वायरल, लोग देखकर हो रहे हैरान, परेशान…
 

Jul 08, 2020 / 02:47 pm

भूप सिंह

Sushant Singh Rajput

बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस के दुनियाभर में हमशक्ल हैं, जिन्हें देखकर कर हर कोई चकमा खा जाता है। अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय, शाहरुख खान और सलमान खान सहित अनेक बॉलीवुड स्टार्स की कई हूबहू कॉपी है। अब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्हत्या के बाद उनका एक हमशक्ल सामने आया है, जिसे कोई भी नहीं पहचान सकता है कि यह सुशांत है या उनका हमशक्ल (Sushant Singh Rajput Doppelganger)। सोशल मीडिया पर सुशांत के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं इस बीच उनके हमशक्ल के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में उनका लुक और स्टाइल पूरी तरह सुशांत से मैच कर रहा है।

सुशांत की कार्बन कॉपी दिखने वाले इस शख्स का नाम सचिन तिवारी (Sushant Singh Rajput Lookalike Sachin Tiwari) है। सुशांत के फैन्स, सचिन के फोटोज और वीडियोज को खूब पसंद कर रहे हैं। इन वीडियोज को देखने के बाद लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। कुछ इन वीडियोज को देखकर सुशांत को याद कर रहे हैं तो कुछ ऐसे भी जो कह रहे है कि एसएसआर अद्वितीय है।

 

हालांकि, ये पहली बार नहीं जब किसी बॉलीवुड कलाकार का कोई हमशक्ल सामने आया हो। इससे पहले भी कई बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेसेस की तरह दिखने वाले लोगों की तस्वीरें खूब वायरल हुई हैं। ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, सलमान खान आदि कई ऐसे स्टार्स हैं, जिनके हमशक्ल सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं।

Hindi News / सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद वायरल हुआ दूसरा सुशांत, फोटोज और वीडियो देखकर फैंस हैरान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.