15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एडम वोग्स ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रेडमेन का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम वोग्स ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और सर डॉन ब्रेडमेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Feb 13, 2016

Adam Voges

Adam Voges

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और आस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रेडमेन का नाम बड़े फर्क के साथ लिया जाता है। अगर कोई क्रिकेटर इन दोनों महान खिलाडिय़ों को टक्कर दे तो वो वाकई में काबिलेतरफ है। जी हां आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एडम वोग्स ने कुछ ऐसा ही कारनामा किया है।

वोग्स ने तोड़ा सचिन के ज्यादा रन का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के एडम वोग्स ने बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। पहले यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम था। वोग्स न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही टेस्ट में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। वोग्स ने बिना आउट पिछली तीन पारियों 551(269,106,176) रन बनाए है। जबकि सचिन ने 2004 में आउट बिना 497 (241,60,194,2) रन बनाए थे।

औसत में ब्रेडमेन से आगे निकले वोग्स
इसके अलावा वोग्स ने अपने देश के स्टार खिलाड़ी डॉन ब्रेडमेन का भी एक रिकॉर्ड तोड़ा है। टेस्ट मैचों में इस समय एडम वोग्स का टेस्ट औसत 100.33 है, जो कि ब्रैडमैन के ऐतिहासिक 99.94 से ज्यादा है। वोग्स ने अपने करियर की 19 पारियों में ने अभी तक 1204 रन बना है। इस दौरान उन्होंने 5 शतक भी लगाए है। ऐसा माना जाता था कि टेस्ट मैंचों ब्रैडमैन के औसत को शायद ही कोई बल्लेबाज थोड़ पाए लेकिन वोग्स ने यह अदभुत कारनामा कर दिखाया। चाहे एक दिन के लिए ही सही लेकिन वोग्स ने ब्रेडमेन का पीछे छोड तो दिया।

ये भी पढ़ें

image