scriptअभिषेक बच्चन ने अपनी डेब्यू सीरीज ‘ब्रीद इनटू द शैडोज’ को लेकर किया ये बड़ा खुलासा | Abhishek Bachchan Reveals unknown facts about Breathe:Into the Shadows | Patrika News

अभिषेक बच्चन ने अपनी डेब्यू सीरीज ‘ब्रीद इनटू द शैडोज’ को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

अभिषेक बोले-‘ब्रीद इनटू द शैडोज’ ( Breathe:Into the Shadows ) में लगा करीब 2 साल का समय, कहानी ने मेरे कैरेक्टर ने किया आकर्षित की मैं इनकार नहीं कर सका…

Jul 08, 2020 / 09:45 am

भूप सिंह

Abhishek Bachchan

Abhishek Bachchan

मैंने पिछले 20 वर्षों में काफी कुछ सीखा है और अब कभी पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पर्दा छोटा है या बड़ा। मैं आर्टिस्ट हूं और अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस देता रहूंगा। हमने ‘ब्रीद इनटू द शैडोज’ ( Breathe:Into the Shadows ) में काफी मेहनत की है। इसे बनाने में दो साल लगे। मेरी तीन-चार फिल्में भी रिलीज के लिए तैयार हैं। मुझे एक ऐसी स्क्रिप्ट का इंतजार है जिसमें मैं और ऐश्वर्या ( Aishwarya Rai ) फिर साथ स्क्रीन शेयर कर सकें। मैंने लॉकडाउन में सिखा की कैसे डिजिटली ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ कनैक्ट हो सकता हूं। यह कहना है अभिनेता अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ) का। उन्होंने पत्रिका एंटरटेनमेंट से खास बातचीत में आगामी वेब सीरीज ‘ब्रीद इनटू द शैडोज’ ‘ ( Breathe:Into the Shadows ) और अपने कॅरियर को लेकर खुलकर चर्चा की।

‘काम को पसंद कर रहे लोग’
अभिषेक ने कहा, ‘मैंने पिछले 20 वर्षों में बहुत कुछ सीखा है और बहुत कुछ सिखना बाकी है। अब मैं पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा। मैं अपने काम पर फोकस कर रहा हूं। अपने आपको लकी मानता हूं कि एक एक्टर के तौर पर पिछले 20 वर्षों में तकरीबन 60 फिल्मों में काम कर चुका हूं। इससे साबित होता है कि कहीं ना कहीं मेरे काम को लोग पसंद कर रहे हैं।’

जो भी काम करें अच्छा करें
अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर अभिनेता ने कहा, ‘भले माध्यम कोई भी हो टीवी, फिल्में या डिजिटल, हमेशा अच्छा काम करें। अपने दर्शकों को अच्छी कहानी सुनाएं और दिखाएं। मैं एक एक्टर हूं, मेरा काम है एक्टिंग करना। मैंने कभी छोटे—बड़े पर्दे या डिजिटल प्लेटफॉर्म में फर्क नहीं समझा। ‘ब्रीद इन टू द शैडोज’ की कहानी ने मुझे अट्रैक्ट किया। बहुत दिलचस्प कहानी है जिसका मैं हिस्सा बना हूं। इसका पूरा श्रेय मैं सीरीज के लेखकों को देता हूं। इसमें मुझे अपने कैरेक्टर के साथ न्याय करने ज्यादा वक्त मिलेगा। ‘हमें ‘ब्रीद इनटू द शैडोज’ बनाने में 2 साल लग गए। यह वेब सीरीज 12 एपिसोड्स में बनेगी।

परिवार के साथ अच्छा वक्त बिताया
‘लॉकडाउन ने सिखाया कि कैसे हम डिजिटली लोगों से ज्यादा से कनैक्ट हों। इस समय मैंने परिवार के साथ अच्छा व्यक्त बिताया। क्योंकि आमतौर पर मैं, ऐश्वर्या और पापा—मम्मी अपने—अपने काम में बिजी रहते हैं। सभी के काम का अलग—अलग शेड्यूल होता है तो सप्ताह में एक—दूसरे के लिए बहुत कम वक्त मिल पाता है, लेकिन लॉकडाउन में हमने एक—दूसरे के साथ अच्छा समय बिताया।

‘तीन फिल्में रिलीज के लिए तैयार’
‘मेरी तीन—चार फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। इनमें अनुराग बासु के निर्देशन में ‘लूडो’ एक है। दूसरी ‘बिग बुल’ है जिसे कूकी गुलाटी ने डायरेक्ट किया है और मेरे मित्र अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा शाहरुख खान और सुजोय घोष के प्रोडक्शन की फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ हैं। इस फिल्म से सुजोय की बेटी बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रही हैं। ‘बॉस बिस्वास’ की 10-12 दिन की शूटिंग शेष है और बाकी फिल्में लगभग तैयार हैं। इसकी शूटिंग कोलकाता में हो रही थी। लॉकडाउन में रोकनी पड़ी। अब परमिशन मिलते ही बचा हुआ हिस्सा शूट करेंगे।’

‘अच्छी कहानी का इंतजार’
‘मैं और ऐश्वर्या इसलिए साथ में फिल्म नहीं कर सकते हैं कि हमें साथ काम करना है। हमें एक अच्छी कहानी का इंतजार है। हम दोनों एक क्रिएटिव आर्टिस्ट हैं, हमें लगना चाहिए कि इस कहानी का हिस्सा बनना चाहिए। जब भी ऐसी कोई कहानी हमारे पास आएगी, हम दोनों उस फिल्म को साथ में करेंगे।’

Hindi News / अभिषेक बच्चन ने अपनी डेब्यू सीरीज ‘ब्रीद इनटू द शैडोज’ को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो