देखें वीडियो : दोनों हाथ नहीं फिर गगनचुंबी छक्के लगता हैं आमिर

इस लड़को को बिना पैरों के साथ क्रिकेट खेलते देख हर कोई होता हैरान! आप जानिए इनकी स्ट्रगल की कहानी के बारे में

Mar 03, 2016 / 04:49 pm

भूप सिंह

Aamir Hussain

जयपुर। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आपने मैदान पर एक्सट्रा कवर में मारते देखा होगा। गांगुली की स्ट्रेट ड्राइव भी नहीं भूले होंगे। धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट भी आपको याद होगा, लेकिन क्या आपने किसी क्रिकेटर को पैर से गुगली फेंकते और गर्दन और कंधों से बल्ला पकड़कर सिक्सर लगाते देखा है। नहीं ना! तो हम आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के रहने वाले आमिर हुसैन को आप ऐसा करते देख सकते हैं।

Hindi News / देखें वीडियो : दोनों हाथ नहीं फिर गगनचुंबी छक्के लगता हैं आमिर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.