असल में आस्ट्रेलिया में यह जगह एडिलेट नामक शहर से करीब 800 किलोमीटर दूर स्थित है। चौंकाने वाली बात यह है कि पूरा गांव यहां अंडरग्राउंड बसा हुआ है। यहां 60 प्रतिशत लोग ज़मीन के अंदर बने हुए घरों में रहते हैं। चूंकि इस जगह बेशकीमती पत्थर पाए जाते हैं। इसलिए यहां रहने वाले लोग भी काफी अमीर है। उनके घर बिल्कुल किसी राजा-महाराज के महल की तरह बने हुए हैं।
बताया जाता है कि इस गांव की खोज साल 1915 में ओपल नामक पत्थर की खादान की खुदाई के दौरान हुआ था। उस दौरान यहां काम करने वाले लोगों ने इस गांव में अपना डेरा जमा लिया। ये जगह सुरक्षा के लिहाज से भी बहुत अच्छी है। लोगों के मुताबिक इस गांव पर परमाणु हमले का कोई असर नहीं होगा। धरती के नीचे बसे होने के चलते ये सभी तरह की प्राकृतिक आपदाओं से भी बचा हुआ रहता है।