एक साल में दो बार प्रेगनेंट हुई महिला, एक साथ दिया 4 बच्चों को जन्म पाकिस्तान में एक मैरिज हॉल (marriage hall) की ओर दिए जा रहे इस खास ऑफर की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धूम है। मामला पाकिस्तान के बहावलपुर में खुले एक नए मैरिज हॉल का है। ऑफर के तहत दूसरी शादी करने पर 50 प्रतिशत , तीसरी शादी पर 75 प्रतिशत और चौथी शादी का वलीमा (रिसेप्शन) मुफ्त हो जाएगा। हालांकि, ऑफर पाने के लिए आपको मैरिज हॉल के मालिक की एक शर्त जरूर पूरी करनी
होगी।
होगी।
इस मामले का वीडियो एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल की ओर से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, ‘बहावलपुर में शादियों पर स्पेशल ऑफर ओपन चैलेंज।’ ऑफर पाने के लिए शर्त यह है कि शादी की बुकिंग पहली पत्नी को ही कराना होगा। अगर पहली पत्नी हॉल बुक नहीं कराती है तो यह ऑफर नहीं मिलेंगे। इस मजेदार वीडियो और शर्त को लेकर लोग सोशल मीडिया पर काफी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। इंडिया के लोगों का कहना है, ऐसा सिर्फ पाकिस्तान में ही संभव है।