दूसरी या तीसरी शादी करने पर दूल्हे को मिलेगा बंपर डिस्काउंट, सिर्फ पूरी करनी होगी एक शर्त राजमहल (Raj Mahal) के ऐशो-आराम को छोड़ परिवार से अलग होने के प्रिंस हैरी के फैसले से हर कोई हैरान है। कुछ लोगों ने हैरी के इस फैसले का समर्थन किया तो कुछ लोगों ने मजाक भी उड़ाया। इस मामले में बर्गर किंग नामक कंपनी भी उतर चुकी है। इन दिनों कंपनी अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में है। कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट (tweet) किया,’यह शाही परिवार पार्ट टाइम जॉब देता है’। यहां शाही परिवार का मतलब बर्गर किंग से है। यह ट्वीट कंपनी की अर्जेंटीना ब्रांच से की गई है।
कंपनी ने ट्वीट में यह भी लिखा, “ड्यूक आप अपनी पहली नौकरी बिना अपने क्राउन को खोए ढूंढ सकते हैं। अगर आप नौकरी तलाश रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए एक नया क्राउन है।” इस बारे में लोगों ने खूब चुटकी ली। कुछ लोगों ने लिखा, कंपनी की स्ट्रैटजी बहुत जबरदस्त है, इससे बहुत फायदा होगा। वहीं कुछ लोगों ने लिखा, प्रिस हैरी अब बर्गर बनाकर खिलाएंगे।