इस टिक टॉक यूजर का नाम संध्या चौहान बताया जा रहा है और वह दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा थी। टिक टॉक पर संध्या की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग थी। रविवार को संध्या अपने कमरे में मृत पाई गई। बताया जा रहा है कि देश में टिक टॉक बैन होने के बाद से वह डिप्रेशन में थी।
रिपोर्ट के अनुसार, संध्या के कमरे मे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि संध्या पिछले दो—तीन महीनों से डिप्रेशन में थी। टिक टॉक बैन होने के बाद उसकी स्थिति ज्यादा खराब हो गई थी। लड़की की कजिन सिस्टर ने सबसे पहले उसे कमरे में मृत अवस्था में देखा।
सिया कक्कड़ ने भी किया था सुसाइड
बता दें कि 25 जून को एक टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने भी आत्महत्या कर ली थी। रिपोर्ट के अनुसार, ‘सिया कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी। इसके बाद 25 जून को उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। आत्महत्या से कुछ घंटे पहले सिया ने अपना एक डांस डांस वीडियो टिक टॉक पर पोस्ट किया था।
बता दें कि 25 जून को एक टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने भी आत्महत्या कर ली थी। रिपोर्ट के अनुसार, ‘सिया कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी। इसके बाद 25 जून को उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। आत्महत्या से कुछ घंटे पहले सिया ने अपना एक डांस डांस वीडियो टिक टॉक पर पोस्ट किया था।