समाचार

एमपी में कर्मचारी के बदले की आग में जली 12 दुकानें, करोड़ों का नुकसान

MP NEWS: कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग के मामले में चौंका देने वाला खुलासा, शॉर्ट सर्किट नहीं कर्मचारी ने लगाई थी दुकान में आग...।

2 min read
Mar 21, 2025

MP NEWS: मध्यप्रदेश के इंदौर में बदले की आग में 12 दुकानें जलकर खाक हो गईं और करोड़ों रूपये का माल स्वाहा हो गया। इंदौर के सर्राफा थाना इलाके के कपड़ा मार्केट में गुरूवार अल सुबह आग लगने से 12 दुकानें जल गई थीं। दुकानों में आगजनी से करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ था। शुरूआत में ये माना जा रहा था कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है लेकिन एक दिन की जांच के बाद ही पुलिस ने चौंका देने वाला खुलासा किया है।

सीसीटीवी से सामने आया सच…


दुकानों में लगी आग की घटना की जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला जिसमें एक व्यक्ति आग लगाकर भागते नजर आ रहा था। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान देव नामक व्यक्ति के तौर पर हुई और जब पुलिस ने देव को पकड़कर पूछताछ की तो आगजनी की घटना का पूरा सच पता चला। आरोपी देव कपड़ा मार्केट की ही एक दुकान पर काम करता था और दुकान मालिक के द्वारा पैसे नहीं देने पर उसने बदला लेने आग लगाई थी।



बदला लेने लगाई थी आग


पुलिस की पूछताछ में आरोप देव ने बताया कि वो दिलीप सेठ की कपड़े की दुकान पर काम करता था उसे 12 हजार रूपये प्रतिमाह सैलरी मिलती थी लेकिन होली के दिन सेठ ने उसे 2 हजार रूपये दिए और नौकरी से निकाल दिया। इस बात को लेकर उसका सेठ से विवाद हुआ और फिर बदला लेने की नीयत से वो रात 2 बजे दुकान पर पहुंचा और आग लगाकर भाग गया था। एक दुकान से आग दूसरी और फिर अन्य दुकानों में फैल गई थी और कुल 12 दुकानें जल गई थीं।

Published on:
21 Mar 2025 06:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर