नोएडा

Olympic village : यमुना विकास प्राधिकरण बनाएगा दिल्ली के खेल गांव से भी बड़ा ओलंपिक विलेज

Olympic village : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) दिल्ली के खेल गांव से भी बड़ा ओलंपिक विलेज बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है। यमुना प्राधिकरण 390 हेक्टेयर भूमि पर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम समेत सभी खेलों के स्टेडियम बनाए जाएंगे। ओलंपिक विलेज में 4500 खिलाड़ियों के रहने और प्रशिक्षण की होगी व्यवस्था।

नोएडाApr 25, 2022 / 04:41 pm

lokesh verma

Olympic village in greater noida : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) 390 हेक्टेयर में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक विलेज बनाएगा। बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा में बनने वाला ओलंपिक विलेज दिल्ली के खेल गांव से भी बड़ा होगा। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम समेत सभी बड़े खेलों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ओलंपिक विलेज में एक बार में 4500 खिलाड़ियों के रहने के साथ उनके प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जाएगी। बताया जा रहा है कि ओलंपिक विलेज में कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स और ओलंपिक जैसे बड़े आयोजन भी कराए जा सकेंगे। मंगलवार को होने वाली प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इसके प्रस्ताव को रखा जाएगा। यहां बनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को लेकर बीसीसीआई से भी अधिकारी बात कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यमुना प्राधिकरण क्षेत्र विकास को लेकर विशेष ध्यान दे रहे हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के बाद अब ओलंपिक विलेज का तोहफा देने की तैयारी की जा रही है। मास्टर प्लान-2041 के तहत इस योजना पर कार्य किया जा रहा है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि ओलंपिक विलेज को 390 हेक्टेयर भूमि पर बनाया जाएगा। यहां क्रिकेट के साथ बैडमिंटन, कुश्ती, मुक्केबाजी, कबड्डी, एथलेटिक्स के लिए स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- अब कानपुर से 40 मिनट में पहुंचेंगे लखनऊ, एक्सप्रेस-वे का वर्कऑर्डर

फिरोजशाह कोटला से भी बड़ा स्टेडियम बनेगा

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों और बीसीसीआई के अधिकारियों के बीच वार्ता चल रही है। यहां दिल्ली के फिरोजशाह कोटला से भी बड़ा और भव्य स्टेडियम बनाया जाएगा। वहीं ओलंपिक विलेज में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण को लेकर भी विशेष सुविधाएं दी जाएंगी। खिलाड़ियों के रहने के लिए 52 हेक्टेयर भूमि पर 4500 लोगों के लिए आवासों का निर्माण किया जाएगा। यहां इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स भी बनेगा। जिसमें कॉमनवेल्थ से संबंधित खेलों का प्रशिक्षण मिलेगा।
यह भी पढ़ें- ISRO में गाजियाबाद की बेटी का चयन, बोली- लॉकडाउन बना वरदान

बैठक के बाद शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि मास्टर प्लान-2041 के तहत प्रस्ताव बनाया गया है। बोर्ड बैठक के बाद इसे स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा।

Hindi News / Noida / Olympic village : यमुना विकास प्राधिकरण बनाएगा दिल्ली के खेल गांव से भी बड़ा ओलंपिक विलेज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.