मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यमुना प्राधिकरण क्षेत्र विकास को लेकर विशेष ध्यान दे रहे हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के बाद अब ओलंपिक विलेज का तोहफा देने की तैयारी की जा रही है। मास्टर प्लान-2041 के तहत इस योजना पर कार्य किया जा रहा है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि ओलंपिक विलेज को 390 हेक्टेयर भूमि पर बनाया जाएगा। यहां क्रिकेट के साथ बैडमिंटन, कुश्ती, मुक्केबाजी, कबड्डी, एथलेटिक्स के लिए स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-
अब कानपुर से 40 मिनट में पहुंचेंगे लखनऊ, एक्सप्रेस-वे का वर्कऑर्डर फिरोजशाह कोटला से भी बड़ा स्टेडियम बनेगा बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों और बीसीसीआई के अधिकारियों के बीच वार्ता चल रही है। यहां दिल्ली के फिरोजशाह कोटला से भी बड़ा और भव्य स्टेडियम बनाया जाएगा। वहीं ओलंपिक विलेज में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण को लेकर भी विशेष सुविधाएं दी जाएंगी। खिलाड़ियों के रहने के लिए 52 हेक्टेयर भूमि पर 4500 लोगों के लिए आवासों का निर्माण किया जाएगा। यहां इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स भी बनेगा। जिसमें कॉमनवेल्थ से संबंधित खेलों का प्रशिक्षण मिलेगा।
यह भी पढ़ें-
ISRO में गाजियाबाद की बेटी का चयन, बोली- लॉकडाउन बना वरदान बैठक के बाद शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि मास्टर प्लान-2041 के तहत प्रस्ताव बनाया गया है। बोर्ड बैठक के बाद इसे स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा।