नोएडा

दंगल में महिला पहलवानों की कुश्ती देख कर रह जाएंगे दंग, देंखे वीडियो

दंगल देखने के लिए दूर-दूर ले आए लोग, विजेता को किया गया सम्मानित

नोएडाOct 20, 2018 / 12:07 pm

Ashutosh Pathak

दंगल में महिला पहलवानों की कुश्ती देख कर रह जाएंगे दंग, देंखे वीडियो

हापुड़। हापुड़ के सदर तहसील क्षेत्र के कुचेसर चौपले पर दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दूर के राज्यों से आये पहवानो का उत्साह बढ़ाने के लिए पद्मश्री व अर्जुन अवार्ड सम्मानित और ओलम्पिक मेडलिस्ट विश्व कुश्ती चेम्पियनशिप सवर्ण पदक विजेता सुशील कुमार भी पहुंचे। कुश्ती में जितने वाले विजेताओं को मंच पर सम्मानित किया गया और उचित इनाम भी दिया गया।
ये भी पढ़ें: दंगल में पहुंचा ये अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, कहा- कड़ी तपस्या के बाद खेलों में मिलती है सफलता

 

इस दंगल में एक लाख रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक की कुश्ती कराई जाती है। दो दिवसीय इस कुश्ती के मे भाग लेने के लिए अलग अलग राज्यों से कुश्ती लड़ने के लिए बहुत से पहलवान पहुंचे और दंगल में हिस्सा लिया। वहीं महिला पहलवान भी पीछे नहीं है कई महिला पहलवानों ने भी यहां दंगल किया। जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग इकट्ठा हुए। इस दौरान मौजूद लोगों ने पहलावानों का उत्साहवर्धन भी किया। वहीं अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार ने महिला पहलवानों और छात्रों के इस खेल में रुची को देखर संतोष जाहिर किया और कहा कि सफलता एक दिन में नहीं कड़ी मेहनत के बाद आती है।
 

Hindi News / Noida / दंगल में महिला पहलवानों की कुश्ती देख कर रह जाएंगे दंग, देंखे वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.