यह भी पढ़ें: पीएम से पहले चप्पे चप्पे पर तैनात हुर्इ फोर्स सभा स्थल में पहुंचेंगे इतने लाख लोग सीएम ने अवनि सिंह के समर्थन में की सभा आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बिजनौर के नूरपुर में जनसभा में पहुंचे थे। वहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अवनि सिंह के समर्थन में लोगों से वाेट देने की अपील की। जैसे ही वह सभा को संबोधित करने के लिए मंच के माइक पर पहुंचे तो पहली लाइन में बैठी एक महिला कुर्सी पर खड़ी होकर सीएम मुर्दाबाद के नारे लगाने लगी। अचानक सीएम मुर्दाबाद के नारे लगने पर पुलिसवालों में हलचल मच गई। आनन-फानन में पास में खड़ी महिला पुलिसकर्मी टीचर को जबरन जनसभा से उठाकर बाहर ले गईं। इस महिला के साथ कुछ अन्य अनुदेशक भी थीं। बाद में उन्होंने अपना नाम अनुदेशक संघ की महामंत्री अन्नू बिश्नोई बताया।
यह भी पढ़ें: Exclusive- कैराना में चुनाव प्रचार के दौरान इस बीमारी का शिकार हुए डिप्टी सीएम मौर्य, प्लेन से दिल्ली रवाना मुख्यमंत्री से आए थे मिलने जनसभा से बाहर किए जाने के बाद अनुदेशक संघ की महामंत्री अन्नू बिश्नोई ने बताया कि साल भर पहले केंद्र सरकार ने शिक्षा विभाग में काम कर रहे अनुदेशकों की सैलरी बोर्ड से 17 हजार रुपये पास की थी। इसके बावजूद आज तक उनको केवल 8 हजार 4 सौ 70 रुपये ही दिए जा रहे हैं। आज वे मुख्यमंत्री से मिलने आए थे। उन्होंने प्रशानिक अधिकारी सहित अन्य नेताओं से उनसे मिलकर एक लेटर देने की बात कही थी, लेकिन उन्हें ज्ञापन नहीं देने दिया गया और जनसभा से उठाकर बाहर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: मायावती के सबसे भरोसेमंद रह चुके डीजीपी ने उनके खास सिपाही पर दिया बड़ा बयान राज्य सरकार पर लगाया आरोप वहीं, अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया कि जनपद के जूनियर हाईस्कूलों मे संविदा पर तैनात 422 अनुदेशकों को इस समय 8470 रुपये मानदेय मिल रहा है। केन्द्र सरकार ने 17000 रुपये देने की बात कही है लेकिन राज्य सरकार बढ़ा हुआ मानदेय नहीं दे रही है।