जानें क्या है पूरा मामला दरअसल, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला को दूसरी महिला डंडों से पीट रही है। जबकि वहां पर मौजूद दो लोग महिलाओं की इस मारपीट को देख रहे हैं लेकिन पीड़िता को बचाने का कोई प्रयास नहीं करते हैं। बता दें कि जो बुजुर्ग महिला पिट रही है, उसका नाम पुष्पा है। जबकि पीटने वाली महिला का नाम देवयानी है। दोनों महिलाओं के बीच का रिश्ता देवरानी और जेठानी का है।
पहले भी झगड़े की मिल चुकी शिकायत जानकारी के अनुसार एक मामूली विवाद को लेकर देवरानी ने अपनी जेठानी पुष्पा को जमीन पर गिरा कर डंडों से पीटा। मारपीट का वीडियो वहां मौजूद एक शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़िता पुष्पा का मेडिकल कराने के बाद देवरानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार इससे पहले भी दोनों के बीच झगड़े की शिकायत मिल चुकी थी और दोनों को 107/16 धाराओं में पाबंद किया गया था।