नोएडा

तरबूज से निकला कुछ एेसा कि देखकर दंग रह गए सभी, महिला ने पीएम आैर सीएम से कर दी शिकायत

तरबूज काटने से पहले ही यह देख नहीं हुर्इ खाने की हिम्मत

नोएडाJun 03, 2018 / 02:00 pm

Nitin Sharma

तरबूज से निकला कुछ एेसा कि देखकर दंग रह गए सब, महिला ने सीधे पीएम आैर सीएम से कर दी शिकायत

नोएडा।फल सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। वहीं सीजन में आने वाले फलों पर तो लोगों की खास नजर रहती है। इसी के चलते बच्चों की डिमांड पर एक महिला घर में तरबूज लेकर पहुंची। लेकिन जैसे ही उन्होंने तरबूज रखा उसमें एेसा कुछ एेसा निकला कि महिला अौर बच्चे देखकर दंग रह गये। उन्होंने इसकी सूचना जिला प्रशासन आैर फूड विभाग को दी। लेकिन उनके कोर्इ एक्शन न लेने पर अब महिला ने इसकी शिकायत प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ को दी है।

यह भी पढ़ें

अपहृत किशोरी खुद ही पहुंच गर्इ थाने, उसने जब सुनार्इ आपबीती तो पुलिस के चेहरे की हवाइयां उड़ गर्इ

बच्चों के लिए तरबूज लेकर पहुंची थी मां

नोएडा के सेक्टर-23 में सिद्धि अपने परिवार के साथ रहती है। उन्होंने बताया कि वह बच्चों की डिमांड पर शुक्रवार को गर्मी का सीजनेब फल तरबूज लेकर आर्इ थी। उन्होंने यह तरबूज घर के सामने की मार्केट से खरीदा था। सिद्धि अग्रवाल ने तरबूज को ठंडा होने के लिए कुछ देर रखा ही था कि उसमें से झाग निकलने लगे। यह देख सिद्धि के साथ ही उनके बच्चे भी दंग रह गये। सिद्धि ने तुरंत इसकी सूचना जिला प्रशासन आैर फूड अग्रवाल को दी। लेकिन पीड़िता का आरोप है कि घंटों के इतजार के बाद भी कोर्इ भी अधिकारी इसके सैंपल भरने नहीं पहुंचा। जिसके बाद महिला ने ये कदम उठाया।

यह भी पढ़ें

एक दोस्त ने बैंक से कर्ज लेकर की दूसरे दोस्त की मदद, बदले में जो मिला उसे जानकर हैरान रह गए सभी

यह हो सकती है तरबूज से झाग निकलने की वजह

इन दिनों तरबूज की बढ़ती डिमांड की वजह से उसे जल्द पकाने के लिए केमिकल का प्रयोग किया जा रहा है। केमिकल से तरबूज पकने के साथ ही वह जल्द ही लाल आैर बड़ा हो जाता है। लेकिन यह सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक साबित हो सकता है। इससे पेट में संक्रमण हो सकता है। आप को बता दें कि फलों को समय से पहले पकाने के लिए एथलीन गैस, कार्बाइड का प्रयोगा किया जाता है। जो शरीर के लिए बहुत ही हानिकारक है।

यह भी पढ़ें

जानिए, क्यों पचास फीट ऊंचे पेड़ पर जा बैठा बाघ, लोग करते रहे उतरने की विनती

पीएम आैर सीएम को एेसे की शिकायत

तरबूज से झाग निकलने व उसके सैंपल के लिए जिला प्रशासन से लेकर फूड विभाग से शिकायत करने के बाद भी किसी अधिकारी के न पहुंचने से नाराज सिद्धि अग्रवाल ने इसकी शिकायत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आैर उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से की है। उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर इसकी शिकायत देते हुए अधिकारियों द्वारा सूचना देने पर भी कोर्इ एक्शन न लेने के विषय में पत्र लिखा है।

Hindi News / Noida / तरबूज से निकला कुछ एेसा कि देखकर दंग रह गए सभी, महिला ने पीएम आैर सीएम से कर दी शिकायत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.