नोएडा

महिला मैनेजर ने ही पंपलेट पर ‘दिल बहलाने के लिए फोन करें’ लिख बंटवाया डांस टीचर का नंबर

Highlights- इवेंट मैनेजर ने महिला डांस टीचर से बदला लेने के लिए छपवाए दस हजार पर्चे- लगातार अश्लील फोन आने के बाद डांस टीचर ने पुलिस से की शिकायत- केस दर्ज कर पुलिस आरोपी महिला आैर न्यूज पेपर बांटने वाले की तलाश में जुटी

नोएडाSep 28, 2019 / 05:28 pm

lokesh verma

नोएडा. लोगों में छोटी-छोटी बात को लेकर बदला लेने की प्रवृत्ति इतनी बढ़ती जा रही है कि वे यह भी नहीं सोचते की इससे दूसरों को कितनी परेशानी उठानी पड़ सकती है। नोएडा सेक्टर-74 में इसी तरह का एक मामला सामने आया है। जहां एक सोसाइटी में रहने वाली दो इवेंट मैनजर महिलाओं के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरी के फोन नंबर के साथ पर्चे छपवाकर न्यूजपेपर के जरिये क्षेत्र में बंटवा दिए। इन पंपलेट पर महिला ने लिखवाया था कि ‘अकेले लोग दिल बहलाने के लिए यहां फोन कर सकते हैं।’ इसके बाद पीड़िता के पास इतने अश्लील फोन आए कि उसे पुलिस में केस दर्ज कराना पड़ा।
यह भी पढ़ें

मार्केट में महिला को अपना सूट पहने देख चकराया सैनिक की पत्नी सिर, फिर खुला राज

दरअसल, नोएडा सेक्टर-74 की एक सोसायटी में रहने वाली पीड़िता इवेंट मैनेजर है और डांस क्लास भी चलाती है। पीड़िता ने अपनी सोसाइटी की रहने वाली एक अन्य महिला व न्यूजपेपर में पर्चे बांटने वाले के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता का आरोप है कि कई दिनों से उसके पास अज्ञात फोन नंबरों से काॅल आ रही हैं। लोग उससे अश्लील भाषा में का इस्तेमाल करते हुए बात कर रहे हैं। जब पीड़िता ने फोने करने वालों से कहा कि उन्हें यह नंबर कहां से मिला तो उन्होंने बताया कि न्यूज पेपर के साथ एक पंपलेट आया था उसी में आपका नंबर दिया गया है। जब सभी ने इसी तरह की बात कही तो पीड़िता ने न्यूज पेपर वाले को पकड़ लिया। जब पीड़िता ने उससे बात कि तो उसने सैनी की ओर से पर्चे बंटवाने की बात कही।
पीड़िता ने बताया कि न्यूज पेपर बांटने वाले का कहना है कि सैनी मैडम ने उसे 10 हजार पंपलेट बांटने के लिए दिए थे। उसने ये पंपलेट सोसायटी के साथ ही आसपास के क्षेत्र में बांटे हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 469 (साख को नुकसान पहुंचाने) और धारा 500 (मानहानि) के तहत आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस महिला व पेपर बांटने वाले युवक की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें

रात में एसपी सिटी पहुंचे लेडी सिंघम के घर और तोड़ दिया दरवाजा, घर से मिले इतने रुपये

Hindi News / Noida / महिला मैनेजर ने ही पंपलेट पर ‘दिल बहलाने के लिए फोन करें’ लिख बंटवाया डांस टीचर का नंबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.