दरअसल, नोएडा सेक्टर-74 की एक सोसायटी में रहने वाली पीड़िता इवेंट मैनेजर है और डांस क्लास भी चलाती है। पीड़िता ने अपनी सोसाइटी की रहने वाली एक अन्य महिला व न्यूजपेपर में पर्चे बांटने वाले के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता का आरोप है कि कई दिनों से उसके पास अज्ञात फोन नंबरों से काॅल आ रही हैं। लोग उससे अश्लील भाषा में का इस्तेमाल करते हुए बात कर रहे हैं। जब पीड़िता ने फोने करने वालों से कहा कि उन्हें यह नंबर कहां से मिला तो उन्होंने बताया कि न्यूज पेपर के साथ एक पंपलेट आया था उसी में आपका नंबर दिया गया है। जब सभी ने इसी तरह की बात कही तो पीड़िता ने न्यूज पेपर वाले को पकड़ लिया। जब पीड़िता ने उससे बात कि तो उसने सैनी की ओर से पर्चे बंटवाने की बात कही।
पीड़िता ने बताया कि न्यूज पेपर बांटने वाले का कहना है कि सैनी मैडम ने उसे 10 हजार पंपलेट बांटने के लिए दिए थे। उसने ये पंपलेट सोसायटी के साथ ही आसपास के क्षेत्र में बांटे हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 469 (साख को नुकसान पहुंचाने) और धारा 500 (मानहानि) के तहत आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस महिला व पेपर बांटने वाले युवक की तलाश में जुटी है।