नोएडा

पत्नी की इस डिमांड को पूरा नहीं कर रहा था पति तो घर पहुंचते ही जमकर की पिटाई

Highlights

काफी समय से पत्नी पति से कर रही यह मांग
जब पति नहीं माना तो प्रेमी संग मिलकर जमकर पीटा
पीडि़त पति ने थाने में जाकर लगाई न्याय की गुहार

नोएडाOct 03, 2019 / 07:35 pm

Nitin Sharma

DEMO PIC

नोएडा। शहर के सेक्टर-63 स्थित छिजारसी में एक पत्नी ने पति द्वारा अपनी यह मांग न मानने पर उसकी ऐसी पिटाई कर दी कि वह थाने पहुंच गया। यहां उसने पुलिस के सामने पत्नी और उसके प्रेमी से बचाने की गुहार लगाई। पीडि़त का आरोप है कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई की। पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर पीडि़त पति को उनसे छुड़ाया। फेज थ्री थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सवारी बनकर बैठ युवक ही सड़क पर दौड़ा रहे थे ऑटो, खुला राज तो सन्न रह गये सभी लोग

मूलरूप से बुलंदशहर के घनौरा गांव निवासी मेहताब अहमद छिजारसी में बड़े भाई के साथ रहता है। मेहताब ने बताया कि एक साल पहले उसकी शादी गांव की ही एक युवती से हुई थी। शादी के बाद पत्नी कुछ दिन उनके घर पर रही। उसके बाद अपने घर चली गई। अब पत्नी उससे तलाक लेना चाहती है। जबकि वो तलाक देना नहीं चाहता है। आरोप है कि रविवार सुबह करीब 11 बजे पत्नी अपने प्रेमी के साथ छिजारसी स्थित घर पहुंची। यहां दोनों ने मिलकर उन्हें जमकर पीटा। पड़ोसियों के बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने उन्हें छुड़वाया। जिसके बाद सीधा पीडि़त पति थाने पहुंच गया। पुलिस का कहना है कि पीडि़त युवक ने शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Noida / पत्नी की इस डिमांड को पूरा नहीं कर रहा था पति तो घर पहुंचते ही जमकर की पिटाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.