यह भी पढ़ें
इस तरह करेंगे ट्रेन टिकट बुक तो मिलेगा 10% तक का डिस्काउंट बता दें कि कुछ समय पहले ब्लू व्हेल नाम का एक गेम आया था। जिसके कारण कई छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या (momo suicide) कर ली थी। इस गेम को सरकार द्वारा बैन कर दिया गया है। वहीं अब इसके बाद Momo Challenge game आया है। जो अब सुर्खियों में भी बना हुआ है। एक्सपर्ट का कहना है कि पेरेंट्स को जरूरत है कि वह अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान दें, ताकि किसी तरह ही अप्रिय घटना घटित न हो सके। यह भी पढ़ें
योगी सरकार में सितंबर और अक्टूबर में इतने दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय और स्कूल, बना लें घूमने का प्लान क्या है मोमो गेम बता दें कि मोमो गेम या मोमो चैलेंज (momo whatsapp) Blue Whale Challenge की तरह ही है। यह सबसे पहले फेसबुक (facebook) पर देखा गया था। इसके बाद अब यह व्हाट्सएप मैसेज (whatsapp message) के जरिए खूब वायरल हो रहा है। यह भी दावा किया जा रहा है कि मोमो challenge जापान से शुरू हुआ है। इसमें एक डरावनी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं, चैलेंज पूरा नहीं होने पर मोमो यूजर्स को धमकी देती है। इन सभी बातों से यूजर डर जाते हैं और मोमी बातें मानने लगते हैं। यह भी पढ़ें