नोएडा

#DusKaDum: ये हैं वेस्‍ट यूपी के 10 सबसे चर्चित नेता

हम आपको पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के 10 सबसे चर्चित राजनीतिक चेहरों के बारे में बता रहे हैं
जानिए, किस वजह से चर्चित हैं ये नेता
जानिए, किस नेता ने दिया है आपत्तिजनक बयान

नोएडाAug 09, 2019 / 01:41 pm

sharad asthana

नोएडा। लोकसभा चुनाव 2019 के बाद राजनीति में काफी उठा-पटक मची हुई है। ऐसे में हम आपको पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के 10 सबसे चर्चित राजनीतिक चेहरों के बारे में बता रहे हैं, जो अभी काफी चर्चा में रहे हैं।
1. आजम खान ( azam khan )

शुरुआत करते हैं रामपुर के सांसद आजम खान से। सपा सांसद आजम खान पर अब तक जमीन कब्‍जाने के मामले में 50 से ज्‍यादा केस दर्ज हो चुके हैं। हाल ही में वह लोकसभा में भाजपा सांसद रमा देवी पर दिए गए बयान को लेकर भी विवादाें में रहे हैं।
2. जया प्रदा ( Jaya Prada )

सपा सांसद आजम खान के साथ रामपुर की पूर्व सांसद एवं फिल्‍म अभिनेत्री जया प्रदा की अदावत जग जाहिर है। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान ने बिना जया प्रदा का नाम लिए उन पर हमला बोला था। हाल ही में सुषमा स्‍वराज को श्रद्धांजलि देने के दौरान उनकी फोटो वायरल हुई थीं। इसमें उन्‍हें पार्थिव शरीर पर पुष्‍प अर्पित करने में काफी मशक्‍कत करनी पड़ी थी।
Abdullah Azam
3. अब्‍दुल्‍ला आजम ( Abdullah Azam )

सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम भी इस समय चर्चा में हैं। वह स्‍वार से विधायक हैं। उन पर चुनाव आयोग को गलत जानकारी देने का आरोप है। इस मामले में हाल ही में कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान वह हाजिर नहीं हुए थे।
Vikram Saini
4. विक्रम सैनी ( Vikram Saini )

खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी अक्‍सर अपने बयानों को लेकर विवाद में रहते हैं। हाल ही में अनुच्‍छेद-370 हटाने के बाद मुजफ्फरनगर में धन्‍यवाद सभा का आयोजन हुआ था। उसमें उन्‍होंने कहा था, जितने भी यहां बैठे हैं, उन्हें खुशी मनानी चाहिए। तुम भी कश्‍मीर की गोरी लड़कियों से शादी करो।
Surendra Nagar
5. सुरेंद्र नागर ( Surendra Nagar )

सपा के पूर्व सुरेंद्र नागर ने अभी हाल ही में राज्‍यसभा से इस्‍तीफा दे दिया था। उन्‍होंने सपा को भी बॉय-बॉय कर दिया था। माना जा रहा है कि वेस्‍ट यूपी के बड़े गुर्जर नेताओं में शुमार किए जाने वाले सुरेंद्र नागर को भाजपा आगामी राज्‍यसभा उपचुनाव में मौका दे सकती है।
Vineet Agrawal Sharda
6. विनीत अग्रवाल शारदा ( Vineet Agrawal Sharda )

मेरठ के रहने वाले भाजपा के वरिष्‍ठ नेता विनीत अग्रवाल शारदा लोकसभा चुनाव में नमो रैप के कारण काफी चर्चा में रहे थे। हाल ही में उन्‍होंने कहा था, मुझे लगता है आजम खान के भीतर जंगली जानवर की आत्मा घुस गई है। ये वही जंगली जानवर है जो गंदगी में घूमता रहता है। जिस आजम खान के मजहब में नाम लेना भी पसंद नहीं करते, इसलिए आजम के दिमाग की हालत जानवरों से भी बदतर मानसिकता वाली हो गई है
Chandrashekhar
7. चंद्रशेखर ( Chandrashekhar )

भीम आर्मी के संस्‍थापक चंद्रशेखर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्‍होंने जेल में बलवे के आरोपी बदर अली से मुलाकात कर हलचल मचा दी थी। इससे पहले उन्‍होंने बदर अली के परिवार से मुलाकात कर वीडियो जारी किया था।
Imran Masood
8. इमरान मसूद ( imran masood )

वेस्‍ट यूपी के दिग्‍गज मुस्लिम नेताओं में शुमार किए जाने वाले इमरान मसूद उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में जब कांग्रेस के नेता अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए थे तब मरान मसूद 2 लाख से ज्‍यादा वोट पाए गए थे। अब चर्चा है कि वह गंगोह में विधानसभा उपचुनाव में उतर सकते हैं।
Munquad Ali
9. मुनकाद अली ( Munquad Ali )

पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के एक और बड़े मुस्लिम नेता मुनकाद अली भी इस समय चर्चा में हैं। बसपा सुप्रीमो मायवती ने उनको पार्टी का प्रदेश अध्‍यक्ष बनाकर बड़ी जिम्‍मेदारी दी है। वह मेरठ के किठौर के रहने वाले हैं।
Nawab Kazim Ali
10. नावेद मियां ( nawab kazim ali )

रामपुर के नवाब खानदान से ताल्‍लुक रख ने वाले नवाब काजिम अली सियासत में अच्‍छी पकड़ है। हाल ही में उन्‍होंने आजम खान के करीबी नेता समेत 255 सपाइयों को अपने साथ मिला लिया था। उन्‍होंने आजम और अब्‍दुल्‍ला आजम के खिलाफ भी मोर्चा खोल रखा है। हाल ही में वह गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर चर्चा में आए थे। आजम के खिलाफ की गई उनकी शिकायत पर राज्‍यपाल तक ने संज्ञान लिया था।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

 

Hindi News / Noida / #DusKaDum: ये हैं वेस्‍ट यूपी के 10 सबसे चर्चित नेता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.