मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी यूपी के करीब 23 जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। श्रावस्ती, गोरखपुर, बलरामपुर सहित आसपास के इलाकों में कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर तक रही। तापमान की बात करें तो गुरुवार को यूपी का मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा शहर रहा यहां पर न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों तक मौसम ऐसे रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही है। अगले 48 घंटे में दिन के तापमान में खास बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।
मेरठ में छाए बादल हुई बूंदाबांदी
यूपी के मेरठ में आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। बादलों के आने जाने का सिलसिला जारी है। सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई है। यहां पर अगले 24 घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।
तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा, गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, में 24 घंटे के दौरान मेघ गर्जन अचानक तेज हवा के साथ मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।
हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट
यूपी के रामपुर, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अचानक तेज हवाएं चल सकती है।