यह भी पढ़ें- UP Weather Update : बुंदेलखंड में 40 पार पहुंचा पारा, जानें- यूपी में मौसम का हाल मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को पूर्वांचल के चंदौली, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर समेत प्रयागराज और इनके आसपास के जिलों में तेज अंधड़ चलने की आशंका है। मौसम विभाग की मानें तो इन जिलों में करीब 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी। मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि इस दौरान लोग घरों से बाहर न निकलें। बता दें कि प्रयागराज में गर्मी सबसे ज्यादा सितम ढहा रही है। यहां गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री तक पहुंच गया था। आंधी और बारिश के बाद यहां तापमान में हल्की गिरावट होगी।
वेस्ट यूपी में चढ़ सकता है पारा वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात करें तो सभी जिलों में गर्मी का सितम शुरू हो चुका है। नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में यहां लोगों को लू का सामना करना पड़ सकता है। 11 अप्रैल के बाद वेस्ट यूपी में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है। इसके साथ ही लोगों को लू के थपेड़ों का भी सामना करना पड़ेगा।