यह भी पढ़ें- यूपी के इन शहरों में अचानक बिगड़ा मौसम, आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश उल्लेखनीय है कि रविवार सुबह अचानक वेस्ट यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मेरठ, बिजनौर और मुरादाबाद समेत कई जिलों में तेज गरज के साथ बारिश हुई है। यहां करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग की मानें तो बागपत, हापुड़, अमरोहा, संभल, रामपुर के साथ कई अन्य जिलों में भी ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है।
अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम मौसम विभाग की मानें तो मौसम का मिजाज बदलेगा। पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के कारण सोमवार तक इसी तरह मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को दिल्ली समेत पूरे वेस्ट यूपी में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम में इस बदलाव का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक देखने को मिलेगा।
मेरठ के मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. एन. सुभाष के मुताबिक अगले तीन दिन मौसम इसी तरह बना रहेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले तीन दिन हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में भी हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है।