नोएडा

Imd Rain Alert: 21-22 और 23 जनवरी को बारिश, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी

Weather Update: मौसम विभाग ने उत्तर भारत में बारिश की भविष्यवाणी की है। नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 22 और 23 जनवरी को बारिश की संभावना है। इसको लेकर यूपी में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

नोएडाJan 19, 2025 / 10:16 am

Aman Pandey

Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। यूपी के अलावा हरियाण, राजस्थान, हिमाचल समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, नए पश्चिमी विक्षोप की वजह से उत्तर पश्चिम और उतर भारत में मौसम करवट लेगा। पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की संभावना है।

एक बार फिर बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, 21 जनवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव दिखेगा। 22 व 23 जनवरी को यूपी में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। उधर, हरियाणा और राजस्‍थान में भी 21, 22 जनवरी को होगी बारिश की संभावाना है। इसकी वजह से कई जिलों में सर्दी में इजाफा हो सकता है।

इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने आज 65 जिलों जिलों में अलर्ट जारी करते हुए घने कोहरे की संभावना जताई है। इसमें बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, जालौन, हमीरपुर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या,महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: घने कोहरे की चादर बनी दीवार, हुई खतरनाक, 22 जनवरी को आएगा नया पश्चिमी विक्षोभ

प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अम्बेडकरनगर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Noida / Imd Rain Alert: 21-22 और 23 जनवरी को बारिश, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.