नोएडा

नोएडा में हल्की बारिश के बाद वेस्ट यूपी में लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, जल्द आ सकता है मानसून

मुख्य बातें

एनसीआर में लोगों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत
मंगलवार को कई जगहों पर बादल व हल्की बूंदा बांदी से तापमान में आई गिरावट
जल्द मानसून आने की संभावना

नोएडाJun 11, 2019 / 04:12 pm

Nitin Sharma

नोएडा में हल्की बारिश के बाद वेस्ट यूपी में लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, जल्द आ सकता है मानसून

नोएडा। मई के अखिरी हफ्ते से लेकर अब तक रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से परेशान एनसीआर के लोगों को अब थोड़ी सी राहत मिल सकती है। इसकी वजह मंगलवार को दिल्ली के आसपास यानि नोएडा और गाजियाबाद में मौसम में थोड़ी नरमी के साथ हल्की बूंदा बादी होना है। इसके साथ ही नोएडा में तेज हवाओं से तापमान में गिरावट आई है। संभावना जताई जा रही है कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में ऐसे ही बारिश हो सकती है। वहीं इससे वेस्ट यूपी के लोगों को राहत मिल सकती है।

Video: नेशनल हाईवे पर तेजरफ्तार वाहन की चपेट में आये तेंदुए की हुई मौत, लोगों में दहशत का माहौल

48 से पार पहुंचा तापमान कई सालों का रिकॉर्ड टूटा

मई माह से ही शुरू हुई रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का पारा सोमवार को भी अधिकतम तापमान 46 से 48.0 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 38 दर्ज किया गया। यह तापमान पिछले कई सालों के मुकाबले बहुत ज्यादा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तापमान नोएडा या गाजियाबाद ही नहीं दिल्ली और वेस्ट यूपी समेत उत्तर भारी के कई क्षेत्रों में बढ़ा हुआ दर्ज किया गया है।

सहेली से मिलाने के बहाने मौसी के लड़के ने दोस्तों संग महिला से किया गैंगरेप, छह माह से पुलिस के चक्कर काट रही पीड़िता – देखें वीडियो

news

पिछले पांच सालों में जून में इतना रहा अधिकतम तापमान

अगर पिछले पांच सालों के आंकड़े देखें तो तापमान में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। जून में माह जहां पिछले साल यानि 2018 में दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं 2017 में 47 डिग्री सेल्सियस, 2016 में 45.03 डिग्री और 2015 में 47.08 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं इस बार जून माह में चल रहे तापमान ने पिछले पांच सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिये है। इस बार तापमान 48 डिग्री पहुंच गया है। वेस्ट यूपी समेत उत्तर भारत के कई प्रदेशों में यह पारा 50 डिग्री छू चुका है। इससे लोगों की हालत खराब है।

अलीगढ़ कांड पर बजरंग दल के कार्यकर्ताआें का गुस्सा फूटा, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर की ये मांग- देखें वीडियो

weather

तापमान गिरने के आसार लोगों को मिल सकती है राहत

तेज गर्मी और तपस के बीच मंगलवार तीन बजे नोएडा एनसीआर में बादल छाने से तापमान में गिरावट आई। तापमान गिरने के साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बूंदा बांदी हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार को मौसम में हुए हल्के बदलाव से लोगों को कुछ दिन बाद ही गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। हालांकि मानसून न आने तक तापमान के ज्यादा नीचे जाने की उम्मीद नहीं है।

Hindi News / Noida / नोएडा में हल्की बारिश के बाद वेस्ट यूपी में लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, जल्द आ सकता है मानसून

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.