Video: नेशनल हाईवे पर तेजरफ्तार वाहन की चपेट में आये तेंदुए की हुई मौत, लोगों में दहशत का माहौल
48 से पार पहुंचा तापमान कई सालों का रिकॉर्ड टूटा
मई माह से ही शुरू हुई रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का पारा सोमवार को भी अधिकतम तापमान 46 से 48.0 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 38 दर्ज किया गया। यह तापमान पिछले कई सालों के मुकाबले बहुत ज्यादा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तापमान नोएडा या गाजियाबाद ही नहीं दिल्ली और वेस्ट यूपी समेत उत्तर भारी के कई क्षेत्रों में बढ़ा हुआ दर्ज किया गया है।
पिछले पांच सालों में जून में इतना रहा अधिकतम तापमान
अगर पिछले पांच सालों के आंकड़े देखें तो तापमान में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। जून में माह जहां पिछले साल यानि 2018 में दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं 2017 में 47 डिग्री सेल्सियस, 2016 में 45.03 डिग्री और 2015 में 47.08 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं इस बार जून माह में चल रहे तापमान ने पिछले पांच सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिये है। इस बार तापमान 48 डिग्री पहुंच गया है। वेस्ट यूपी समेत उत्तर भारत के कई प्रदेशों में यह पारा 50 डिग्री छू चुका है। इससे लोगों की हालत खराब है।
तापमान गिरने के आसार लोगों को मिल सकती है राहत
तेज गर्मी और तपस के बीच मंगलवार तीन बजे नोएडा एनसीआर में बादल छाने से तापमान में गिरावट आई। तापमान गिरने के साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बूंदा बांदी हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार को मौसम में हुए हल्के बदलाव से लोगों को कुछ दिन बाद ही गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। हालांकि मानसून न आने तक तापमान के ज्यादा नीचे जाने की उम्मीद नहीं है।