दिल्ली एनसीआर में अलर्ट जारी
दरअसल अलविदा रमजान से ईद में 4 से 5 दिन रह जाता है, हालांकि चांद के दिखाई देने पर ही ईद की तारीख तय होती है। इस वर्ष ईद 5 या 6 जून को मनाई जाएगी। लेकिन मौसम का प्रकोप ईद ( Eid ) के दिन भी हावी रह सकता है। इस वक्त देश के आधे से अधिक हिस्से में भीषण गर्मी और गर्म हवाओं का प्रकोप है। उत्तर प्रदेश में पारा 45 और 46 डिग्री तक पहुंच रहा है। दिल्ली एनसीआर ( Delhi NCR ) में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले एक हफ्ते तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। हालाकि चार जून की रात से बादलों की आवाजाही के बीच आंधी पानी की संभावना जताई जा रही है। लेकिन गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें : अलविदा जुमे की रात नमाज पढ़ने को लेकर हुआ विवाद, महिलाआें से मारपीट आैर की फायरिंग
छह जून तक राहत की उम्मीद नहीं
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली और पश्चिमी यूपी में फिलहाल कुछ दिन तक राहत की उम्मीद नहीं है। शुक्रवार को जहां 46 तक जा पहुंचा वहीं मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए दिल्ली एनसीआर में यलो अलर्ट के बाद रेड अलर्ट जारी कर दिया। इतना ही नहीं झुलसा देने वाली गर्मी का सितम छह जून तक रहेगा और आगे भी फिलहाल राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। सूरज आग बरसाएगा ( HeaT WAVE ) और तेज लू के थपेड़े भी लोगों को सहने होंगे। यानी साफ है कि इस बार की ईद में गर्मी अपनी सीतम ढाएगी। इसलिए लोगों को धूप में घर से बाहर कम निकलने की हिदायत दी जा रही है।