क्या कहना है क्विक हील का-
दरअसल सिक्योरिटी फर्म क्विक हील ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें बताया है कि Android.Marcher.C और Android.Asacub.T नाम के वायरस हैं जो कि करीब 232 बैंकिंग ऐप को अपना शिकार बना रहा है। इनमे भारत के SBI , ICICI , HDFC , IDBi , Union bank को के कुल 14 ऐप के बारे में अलर्ट किया गया है।जिसका प्रयोग करते समय आप थोड़ा सचेत रहने की सलाह दी गई है। बैंक द्वारा बार-बार महत्वपूर्ण जानकारी किसी से भी ना शेयर करने की सलाह दी जाती है। कहा जा रहा है कि यह वायरस आपकी गोपनीय जानकारी को चुराने के लिए एसएमएस और फेक नोटिफिकेशन का सहारा ले रहा है। यह इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन आईडी और पासवर्ड की जानकारी चुरा सकता है।
दरअसल सिक्योरिटी फर्म क्विक हील ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें बताया है कि Android.Marcher.C और Android.Asacub.T नाम के वायरस हैं जो कि करीब 232 बैंकिंग ऐप को अपना शिकार बना रहा है। इनमे भारत के SBI , ICICI , HDFC , IDBi , Union bank को के कुल 14 ऐप के बारे में अलर्ट किया गया है।जिसका प्रयोग करते समय आप थोड़ा सचेत रहने की सलाह दी गई है। बैंक द्वारा बार-बार महत्वपूर्ण जानकारी किसी से भी ना शेयर करने की सलाह दी जाती है। कहा जा रहा है कि यह वायरस आपकी गोपनीय जानकारी को चुराने के लिए एसएमएस और फेक नोटिफिकेशन का सहारा ले रहा है। यह इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन आईडी और पासवर्ड की जानकारी चुरा सकता है।
कैसे करते हैं अटैक- दरअसल भारत में बैंक, दो स्तर पर सत्यापन का इस्तेमाल करते हैं। सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये दोनों वायरस टू-टाइम यूजर ऑथैंटिकेशन में भी सेंधमारी कर सकते हैं। यानी ये वायरस इस सिस्टम में भी सेंधमारी करके आपके बैंक खाते तक पहुंच सकते हैं। ये हैकर्स को OTP मुहैया करा देते हैं जिससे हैकर्स आसानी से आपके सारे पैसों को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
इन उपाय से बच सकते हैं- साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनसे बचने के लिए सबसे पहले अगर फोन में किसी भी बैंक ऐप है तो उसका डाटा क्लियर करें। थर्ड पार्टी एप, SMS और मेल के जरिए मिलने वाले अनजान लिंक से बचकर रहें उन्हें इंस्टॉल ना करें। गूगल प्ले-स्टोर और एप्पल के ऐप से स्टोर से के अलावा किसी थर्ड पार्टी सोर्स से ऐप डाउनलोड ना करें। अगर मोबाइल में अपडेट आया है तो उसे फटाफट अपडेट करें या फिर अपडेट के लिए सेटिंग्स में एबाउट में जाकर चेक करें। डाउनलोड फोल्डर में चेक करें कि कोई ऐसा तो डाउनलोड नहीं हुआ है जिसे आपने डाउनलोड किया ही नहीं है।