पुलिस पर हमला: अब इस चर्चित बदमाश के गैंग की कुंडली खंगाल रही पुलिस
आपको बता दे कि प्रशांत चौधरी बुलंदशहर की तहसील अनूपशहर के जटपुरा गांव का मूल निवासी है। उसके गांव वासियों के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक प्रशांत के बारे में बताया गया कि वह बहुत ही सीधे स्वभाव का था। फिलहाल प्रशांत चौधरी को एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के आरोप में बर्खास्त कर जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा एक अन्य सिपाही को भी बर्खास्त कर जेल भेजा गया है। वहीं अगर हम प्रशांत की पत्नी राखी मलिक की बात करें तो वह मेरठ के भदौड़ा गांव की रहने वाली है। भदौड़ा गांव का नाम मेरठ के इतिहास में कुख्यात बदमाश योगेश भदौड़ा के नाम से चर्चा में रहता है। योगेश सिंह भदौड़ा गांव का ही रहने वाला है। फिलहाल वह की साल से जेल में बंद है। मेरठ जिले में उसके नाम से गैंग भी पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है।
फायरब्रांड भाजपा विधायक संगीत सोम ने अपने घर हुए हमले पर दिया बड़ा बयान, इस इस्लामिक संगठन की आेर किया इशारा
राखी के समर्थन में हैं गांव के लोग
लखनउ में एप्पल के मैनेजर विवेक तिवारी के हत्यारोपी सिपाही की पत्नी भी यूपी पुलिस में है। गांव में राखी मलिक की करीब 32 करोड़ रुपये की जमीन-संपत्ति है। राखी ने बचपन से भदौड़ा में अपने गांव के कुख्यात योगेश भदौड़ा का खूनी खेल देखा है, इसलिए वह दबंग भी हो गर्इ। यह कुख्यात के गांव का असर ही है कि वह किसी से भी लड़ लेती है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशांत चौधरी की पत्नी यानी गांव की बेटी राखी मलिक भी काफी सीधी है। वह काफी मिलनसार है। गांव के लोग बोले कि अगर मुकदमे के लिए जरूरत पड़ी तो पूरा गांव राखी और अपने गांव के मेहमान को बचाने के लिए खड़ा होगा