नोएडा

हरियाणा से लौटते समय लापता हुआ शख्स तो परिजनों ने यमुना एक्सप्रेस वे पर लगा दिया जाम

मुख्य बातें

पुलिस के मुकदमा दर्ज न करने से नाराज गांव वालों ने यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों को रोका
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की लापता युवकों की तलाश
पुलिस के आश्वासन पर यमुना एक्सप्रेस वे से हटे किसान

नोएडाAug 04, 2019 / 12:19 pm

Nitin Sharma

हरियाणा से लौटते समय लापता हुआ शख्स तो परिजनों ने यमुना एक्सप्रेस वे पर लगा दिया जाम

नोएडा। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के तिरथली गांव के दो युवक हरियाणा के बल्लभगढ़ में भूसा बेचने गए थे। भूसा बेच कर वापस लौटते समय दोनों रास्ते में कहीं लापता हो गए। दोनों युवकों के घर न लौटने व संपर्क न हो पाने पर परिजन शिकायत देने कोतवाली पहुंचे। आरोप है यहां रबूपुरा व दनकौर कोतवाली पुलिस परिजनों को कोतवाली के चक्कर कटवाती रही। इससे परेशान होकर गुस्साएं ग्रामीणों ने शनिवार रात यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया। यमुना एक्सप्रेस वे जाम करने के बाद पुलिस बैकफुट पर आई और मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई।

 

Video: पत्नी की मौत के बाद पति ने इतने रुपये में कर दिया दाे साल की मासूम बेटी का सौदा, सास ने पुलिस से लगाई गुहार

हरियाणा के बल्लभगढ़ में भूसा बेचने गये थे दोनों युवक

जानकारी के अनुसार, रबूपुरा के तिरथली गांव निवासी असलम व नरेश उर्फ कलवा 31 जुलाई को हरियाणा के बल्लभगढ़ में भूसा बेचने गए थे। वह यहां भूसा देकर वापस लौट रहे थे, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही रास्ते में कहीं लापता हो गए। उनके घर न लौटने पर परिजनों ने संपर्क किया, तो उनका मोबाइल फोन बंद मिला। असलम और नरेश का कुछ पता न लगने पर परिजन उनकी गुमशुदगी दर्ज कराने रबूपुरा कोतवाली पहुंचे। आरोप है कि यहां पुलिस ने मामला हरियाणा का बताकर पीडि़तों को टरका दिया। शुक्रवार शाम युवकों की ट्रैक्टर- ट्राली दनकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के पास चपरगढ़ गांव के पास लावारिश अवस्था में मिली। इस पर परिजन दनकौर कोतवाली पहुंचे यहां भी पुलिस ने उन्हें टरका दिया। इस पर गुस्साऐं परिजन और गांव वालों ने यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया।

news

NOIDA: दिनदहाड़े स्कूटी लूटकर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने मारी गोली, शातिर बदमाश हुआ घायल, एक आरोपी हुआ फरार

यमुना एक्सप्रेस वे पर लगा दिया लंबा जाम, आश्वासन पर खोला

शनिवार रात ग्रामीणों ने नोएडा आगरा यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया। वाहनों को रोकते ही गाडिय़ों की लंबी कतार लग गई। उधर जाम की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एक्सप्रेस वे पर ग्रेटर नोएडा के दस थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया। इतना ही नहीं पुलिस अधिकारियों ने उनका मुकदमा दर्ज कर जल्द ही युवकों को तलाश करने का आश्वासन दिया। उधर पुलिस ने चपरगढ़ गांव के पास लावारिश अवस्था में मिली। ट्रैक्टर- ट्रॉली को कब्जे में ले लिया। सीओ जेवर शरद चंद शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि 24घंटे के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। सीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

Hindi News / Noida / हरियाणा से लौटते समय लापता हुआ शख्स तो परिजनों ने यमुना एक्सप्रेस वे पर लगा दिया जाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.