नोएडा

चलती कार में इस तरीके से लगी आग कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

शनिवार देर शाम नोएडा में एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। वहीं इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई

नोएडाNov 05, 2017 / 02:53 pm

sharad asthana

Fire in moving car

नोएडा। शनिवार देर शाम सेक्टर- 20 स्थित नोएडा विधायक पंकज सिंह के कार्यालय के पास एक एल्टो कार धू- धूकर जलकर राख हो गई। वहीं घटना होते ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना में गनिमत रही कि कार से धुंआ निकलता देख चालक कार से कूद गया और उसे कुछ नहीं हुआ। सूचना मिलने पर आग्निशमन की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। अग्निशमन विभाग के अनुसार अभी तक उन्हें कार मालिक का पता नहीं चला है क्योंकि जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां कार का मालिक मौजूद नहीं था।
टला बड़ा हादसा
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शनिवार देर शाम एक एल्टो कार में से अचानक धुआं निकल रहा था। जिसे देखकर कार चालक के तेजी से ब्रेक लगाई और बाहर निकल गया। इसके कुछ देर बाद कार में अचानक भयंकर आग लग गई। लोगों ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना मिलने पर जब तक अग्निशमन की गाड़ी यहां पहुंची तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें – https://youtu.be/jk45dCqjvdI

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

कार में आग लगी देख लोग अपनी गाड़ियों को रोक कर वीडियो बनाने लगे और किसी युवक ने जलती हुई कार की एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दी। जिसके बाद ये वीडियो कई सोशल ग्रुप्स में शेयर हो गई।
आग लगने का बाद कार छोड़ चला गया मालिक
अग्निशमन अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि कल देर शाम हमें सेक्टर 20 रोड़ पर कार में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद विभाग की गाड़ी को मौके पर भेजा गया और आग बुझाई गई। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों कहना था कि कार मालिक आग लगने से पहले ही कार से निकल गया था। लेकिन हमें कार मालिक का पता नहीं चला है क्योंकि जब हमारे कर्मी मौके पर आग बुझाने पहुंचे तो वहां किसी ने कार मालिक होने का दावा नहीं किया और अभी तक भी कोई कार्यालय में कार की सूचना देने नहीं आया है।

Hindi News / Noida / चलती कार में इस तरीके से लगी आग कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.