सीएम योगी के खासमखास ये शख्स सट्टेबाजी के आरोप में हुआ गिरफ्तार तो मची खलबली
सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से तेजी से वायरल हो वीडियो में एक वेंडर को चाय के डिब्बे के साथ टॉयलेट से बाहर निकलते देखा जा रहा है। जिससे पता चलता है कि डिब्बों में टॉयलेट के भीतर से पानी मिलाया जा रहा था। इस वीडियो में दिखाया गया है कि वेंडर जिस बड़ी केतली में चाय बेचते हैं। उसमें टायलेट का पानी मिलाया जा रहा है। एक वेंडर टायलेट के भीतर हैं और एक बाहर खड़ा है। जो वेंडर भीतर है उसके पास चाय से भरी कई बड़ी केतली हैं जिसमें वह चाय में पानी मिलाकर उसे बाहर दूसरे वेंडर को पकड़ा रहा है। वेंडर को जब पता चलता है कि कोई उनका वीडियो बना रहा है तो वे इधर-उधर हो जाते हैं।
उत्तरी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक वीडियो लगभग एक साल पुराना है। लेकिन, मेरठ रेलवे स्टेशन पर वीडियो को लेकर इन दिनों हड़कंप मचा हुआ हैं। कुछ लोग इसे नौचंदी एक्सप्रेस का वीडियो बता रहे हैं। ये मामला सामने आने के बाद जब पत्रिका संवाददाता ने मेरठ सिटी स्टेशन पर चाय बेचने वाले एक वेंडर से बात की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि पानी और चीनी मिलाकर इसमें चाय की मात्रा बढाई जाती है। जिससे मुनाफा अधिक होता है। एक वेंडर के पास दस लीटर की बड़ी केतली होती है। जो चाय रहती है, वह काफी गरम होती है और वह करीब छह घंटे तक उसमें उसी तापमान पर रहती है, जिस तापमान पर वह भरी जाती है। इसलिए जब केतली में चाय कम हो जाती है तो उसमें पानी और चीनी मिलाकर उसकी मात्रा बढ़ा दी जाती है।