हापुड देहात पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन चोरों को हिरासत में लिया। उनके पास से चोरी की बाइक, कई एक्टिवेट सिम, कंप्यूटर, प्रिंटर, आरटीओ की फर्जी मोहरें, फर्जी डीएल बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार बाइक चोरी करने के बाद इंटरनेट (OLX) पर उससे मिलती-जुलती मोटर साइकिल सर्च की जाती थी। उस बाइक के फर्जी कागज तैयार किए जाते थे। फर्जी कागजात और वाहन स्वामी की फर्जी आईडी बनाया जाता था। इसके बाद चोरी की बाइक पर वहीं नंबर लगाकर उसे बेचा जाता। वह पहले भी कई बाइक इस तरह से बेच चुके हैं। इससे पहले भी वेस्ट यूपी में कई गैंग पकड़े गए हैं जोकि ओएलएक्स पर फर्जी कागजों को आधार बनाकर चोरी की बाइक बेचते थे।