नोएडा

Rose Day 2018: गुलाबों की संख्‍या का भी होता है मतलब, प्‍यार के इजहार के लिए इतने गुलाब दीजिए आप

गुलाब के फूलों के रंगों के मायने भी होते हैं अलग-अलग

नोएडाFeb 07, 2018 / 09:34 am

sharad asthana

नोएडा। प्‍यार के इजहार का वेलेंटाइन वीक बुधवार को 7 फरवरी से शुरू हो गया। इसकी शुरुआत रोज-डे के साथ हो गई। इस दिन लोग गुलाब का फूल देकर अपनी प्रेयसी से प्यार का इजहार करते हैं। यह दुनिया के तकरीबन हर देश में मनाया जाता है। इसको लेकर युवाओं में उत्सुकता बढ़ती जा रही है। इसके लिए फूल वाले भी तैयार हो चुके हैं। मंगलवार को ही गाजियाबाद के चौधरी मोड़ स्थित फूलों की दुकानों युवा पहुुंचने लगे थे। गुलाब की कीमत भी 20-50 रुपये पहुंच गई। फूल बेचने वालों का कहनना है कि यह बुधवार को और बढ़ेगी।
Auto Expo 2018: आॅटो एक्सपो में लगेगा ग्लैमर्स का तड़का

जो नजर से मिलाई मजा आ गया…

इतने गुलाब देंगे तो यह होगा मतलब

वहीं गुलाब का फूल लेने पहुंच रहे यवाओं ने गुलाबों की संख्‍या के भी अलग-अलग मायने बताए। राजनगर सेक्‍टर-23 व कविनगर के ब्‍लॉक के रहने वाले सचिन और अवनीश ने बताया कि अगर आप एक गुलाब का फूल देते हैं तो इसका तलब है कि आप मेरे जीवन से पहले ऐसे व्‍यक्ति हैं, जिससे मुझे प्‍यार हो गया।
– 2 गुलाब: एक-दूसरे के लिए समान रूप से दिलों में प्‍यार होना

– 3 गुलाब: प्‍यार का इजहार

– 6 गुलाब: इसका मतलब है कि मैं आपका दीवाना हूं

– 7 गुलाब: मरते दम तक करूंगा प्‍यार
– 10 गुलाब- आप परफेक्‍ट हैं

– 11 गुलाब- आपको सबसे ज्‍यादा चाहता हूं

– 15 गुलाब- माफी मांगने के लिए

– 24 गुलाब: 24 घंटे में एक भी पल नहीं भुलाऊंगा
– 100 गुलाब: सौ साल तक इसी तरह प्‍यार करेंगे

– 101 गुलाब: तुम मेरे इकलौते प्‍यार हो

– 365 गुलाब: पूरे साल में हर पल प्‍यार करूंगा

महिला टीचरों के अंतर जनपदीय तबादले का रास्ता साफ, स्थानांतरण के लिये ऑनलाइन आवेदन होंगे स्वीकार
देखें वीडियो- हिंदूवादी बाबा ने भड़काई हथियारों की होड़

रंगों के मायने

एमएमएच कॉलेज में पढ़ने वाली शिल्‍पा श्रीवास्‍तव का कहना है क‍ि रंगों के भी अलग मायने होते हैं। उन्‍होंने बताया कि लाल गुलाब गंभीर प्रेम, सम्‍मान और हिम्‍मत को दर्शाता है जबकि गुलाबी दोस्‍ती के लिए होता है। उन्‍होंने बताया कि पीला दाेस्‍ती के इजहार के लिए होता है। इसके अलावा सफेद गुलाब पहली मुलाकात के लिए होता है।
UP BOARD EXAM 2018: योगी सरकार की सख्ती का असर,पहले दिन मुरादाबाद में पांच हजार ने छोड़ी परीक्षा

देखें वीडियो- मौलाना बेाले- गाय को घोषित किया जाए राष्‍ट्रीय पशु

टाटा और ताजमहल गुलाब भी
वहीं रोज डे को लेकर बाजार में कई तरह के गुलाब हैं। शर्मा फ्लॉवर्स के मालिक अनुराग ने बताया कि बाजार में टाटा गुलाब के साथ ही ताजमहल और कलकत्‍ता गुलाब भी मिल रहे हैं। फिलहाल इनकी कीमत 20-50 रुपये है। इनकी मांग बढ़ने पर कीमत बढ़ सकती है।

Hindi News / Noida / Rose Day 2018: गुलाबों की संख्‍या का भी होता है मतलब, प्‍यार के इजहार के लिए इतने गुलाब दीजिए आप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.