नोएडा

प्यार का इजहार करने के लिए बेकरार युवाओं के लिए पहली पसंद बनीं ये खास चीज

साज-धजकर तैयार हैं शहर के मॉल्स और बाजार
वेलेंटाइन-डे पर सुर्ख लाल गुलाब के फूलों का विशेष महत्व
प्यार को यादगार बनाने के लिए बाजार में मौजूद हैं कई तरह के गिफ्ट

नोएडाFeb 11, 2020 / 02:13 pm

Iftekhar

 

नोएडा. प्यार और मोहब्बत का प्रतीक वेलेंटाइन-डे (Velentine) के लिए शहर के मॉल्स और बाजार दुल्हन की तरह सजा दिए गए हैं। युवा अपने प्यार का इजहार करने के लिए बेकरार हैं। लंबे इंतजार के बाद अब वह दिन आने वाला है, जब बहुत से जवां दिल अपनी बात अपने वेलेंटाइन को कहेंगे। कुछ दिन पहले से ही इस गुलाबी मौसम के इस दिन को खास बनाने के लिए प्रेमी जोड़े कई तरह की योजनाएं बनाते हैं। इसका असर मार्किट और बाज़ारो में भी देखने को मिल रहा है। रेस्तरां और होटलों में भी इस दिन के लिए खास तैयारियां की जा रही है।

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक संगीत सोम के बिगड़े बोल, कहा-CAA-NRC का विरोध कर रहे ओवैसी को जूते खाकर दिखाने पड़ेंगे कागज

वेलेंटाइन-डे पर युवाओं की पहली पसंद मॉल्स होते हैं। वेलेंटाइन-डे पर सबसे अधिक युवा शहर के मॉल्स में नजर आएंगे। इनमें जीआईपी, वर्ल्ड ऑफ वंडर, वेव, शॉप्रिक्स, स्पाइस, धर्म पैलेस, सेक्टर-18 मार्केट, गंगा शॉपिंग कांप्लेक्स, कंचनजंगा मार्केट, सेक्टर-62 का टॉड मॉल, डी-पार्क, सेक्टर-54 का पार्क, नोएडा स्टेडियम के अलावा शहर के बहुत से रेस्त्रां में युवाओं के वेलेंटाइन मनाने की संभावना है। जीआईपी मॉल्स के वर्ल्ड वंडर में लवर प्वाइंट बनाया गया है। जहां पर प्रेमी जोड़ों ने अलग-अलग तरीके से फोटो सेशन भी कराया। इसकी खासियत यह है कि यहां फव्वारे के पास सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। साथ ही फूलों से एक पूरी जगह को सजाया गया है, जहां प्रेमी युगल इस दिन को यादगार बनाने के लिए सेल्फी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: प्याज के दाम में आई बड़ी गिरावट, जानिए आज का भाव

वेलेंटाइन-डे पर सुर्ख लाल गुलाब के फूलों का विशेष महत्व है। इस बार भी वेलेंटाइन-डे पर गुलाब की मांग में 10 से 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मांग बढ़ने से इसके दाम भी अधिक हो गए हैं। आज फूलों की दुकानों पर एक गुलाब की कीमत 30 से 50 रुपये के बीच है। लाल गुलाब को प्यार की निशानी कहा जाता है। इसलिए इस खास दिन आम दिनों के मुकाबले गुलाब के फूलों की कीमत भी बढ़ जाती है। फेस-2 स्थित फूलों की मंडी से बुधवार को करीब 400 किलो से अधिक फूलों की बिक्री हुई। इनमें सबसे अधिक गुलाब के फूलों की खरीद हुई। एक फूल विक्रेता ने बताया कि वैलेंटाइन-डे को यह एक स्टिक 60 रुपये तक जा सकती है। इस दिन प्रेमी एक दूसरे को गुलाब और गुलदस्ता देते हैं। सेक्टर-25 में फूल विक्रेता ने बताया कि वे रोज डे पर 500 से अधिक लोगों ने करीब दो लाख रुपये से अधिक की बुकिंग करा चुके हैं। एक युवक ने अपनी प्रेमिका के लिए 20 हजार रुपये का विशेष गुलदस्ता तैयार करवाया है।

यह भी पढ़ें: आप भी हैं शराब के शौकीन तो जरूर पढ़ें ये खबर, ठेके पर बिक रही है ऐसी चीज

चॉकलेट की मिठास के बाद वैलेंटाइन के चार दिनपहले टेडी-डे मनाया जाता है। इस दिन परेमी अपने प्यार का इजहार करते हुए प्रेमी जोड़ा एक-दूसरे को निशानी के तौर पर टेडी और अन्य गिफ्ट देंगे। नोएडा में गिफ्ट की दुकानों पर कई प्रकार के टेडी बियर्स मौजूद हैं। गिफ्ट शॉप
पर युवाओं की जबरदस्त भीड़ दिखाई दे रही है। इस दौरान गिफ्ट शॉप्स पर वेलेंटाइन कार्ड, टैडी बियर, सॉफ्ट टॉयस, लव एग्स और फोटो फ्रेम सहित अन्य बहुत तरह के गिफ्ट की जमकर बिक्री हुई। अब इंतज़ार है कि 14 तारीख का प्यार और मोहब्बत का प्रतीक वेलेंटाइन-डे का जब
बहुत से जवां दिल अपनी बात अपने वेलेंटाइन को कहेंगे।

Hindi News / Noida / प्यार का इजहार करने के लिए बेकरार युवाओं के लिए पहली पसंद बनीं ये खास चीज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.