इस दिन सभी कपल्स अपने पार्टनर को उपहार देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। हालांकि सिंगल्स के लिए ये सभी दिन आम दिनों की तरह ही होते हैं। लेकिन, आज इवेंट प्लानर राकेश वर्मा के माध्यम से आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनके जरिए सिंगल्स भी वैलेंटाइन डे को एन्जॉय कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे-
1. फ्रेंड के साथ जाएं खाना खाने अगर आप खाने के शौकीन हैं और सिंगल भी हैं तो अपने दोस्तों के साथ फूड डेट पर जा सकते हैं। इस दौरान आप किसी अच्छे से रेस्टोरेंट या बार जा सकते हैं। जहां अपने दोस्तों के साथ खाना खाते हुए गप्पे लगा सकते हैं।
2. खुद को अच्छे से कीजिए ट्रीट यूं तो वैलेंटाइन डे पर कपल्स एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं, लेकिन सिंगल बंदे भी इस दिन को अच्छे से भुना सकते हैं। वो खुद को अच्छे से ट्रीट कर के। इस दिन आप खुद के लिए कुछ खरीद सकते हैं। ऐसे में आपको अलग ही खुशी मिलेगी।
3. एक बॉटल अच्छी वाइन करेगी कमाल अगर आप भी पीने के शौकीन हैं तो एक अच्छी सी वाइन की बोतल खरीदें और उसे अपने किसी अच्छे दोस्त के साथ एन्जॉय करें। ऐसा करने से आपको तो अच्छा लगेगा ही, साथ ही दोस्तों के साथ समय बिताने का भी मौका मिलेगा।
4. खुद के लिए फूल खरीदें अक्सर कपल्स ही वैलेंटाइन डे पर फूल खरीदते हैं। लेकिन, सिंगल बंदे भी इस दिन अपने लिए फूल खरीद सकते हैं। साथ ही अपने दोस्तों को भी फूल दे सकते हैं। ऐसा करने से आपकी दोस्ती और भी गहरी होगी।
5. मोबाइल को खुद से रखें दूर वैलेंटाइन डे पर अक्सर कपल्स फोटो और पोस्ट शेयर करते हैं। ऐसा में इन पोस्टों को देखकर सिंगल बंदो को बुरा लगता है। इसलिए इस दिन अपने फोन को दूर रखें और खुद को अच्छे से ट्रीट करके खुश रहें।
6. फिल्म देखने जाएं सिंगल बंदे इस दिन फिल्म देखने भी जा सकते हैं। इस दौरान अपने समय को अच्छे से बिताने और खुद को बेहतर ट्रीट करने के लिए अपनी पसंद के एक्टर की फिल्म देखने जा सकते हैं।