मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में आज से मौसम का मिजाज बदल जाएगा। पूरब से लेकर पश्चिम तक बारिश आंधी- तूफान और कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली से सटे नोएडा के कुछ इलाकों में बारिश होने से ठंड में काफी इजाफा हुआ है।
पूर्वी यूपी के अधिकांश जिलों में चमकीली धूप निकलने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन इसी बीच की सुबह मौसम विभाग ने एक बार फिर ताजा अपडेट जारी करते हुए आज आंधी तूफान बारिश के लिए अलर्ट किया है। पूर्वी यूपी के जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। मकर संक्रांति से पहले बारिश होने के बाद फिर मौसम के साफ होने की उम्मीद है। लेकिन पश्चिमी यूपी के जिलों में लगातार जबरदस्त कोहरा गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। संक्रांति के बाद तापमान में कुछ बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं। शनिवार को धूप निकलने के बाद भी तापमान में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। अयोध्या यूपी का सबसे ठंडा शहर रहा। यहां पर लगातार दो दिनों से तापमान न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जा रहा है।