सपा की लहर में भी भाजपा के टिकट पर विधायक बने थे लोकेद्र सिंह देर रात हुई मुठभेड़ मंगलवार शाम को पुलिस से मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश इकरामुद्दीन उर्फ नेता गोली लगने से घायल हो गया। उसको इलाज के लिए मेरठ के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र की पुलिया पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो लोगों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर ही फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने एक बदमाश को गोली मार दी, जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस ने उसकी शिनाख्त इकरामुद्दीन उर्फ नेता के रूप में की।
Breaking- रुड़की के पास सड़क हादसे में बाल-बाल बचे भाजपा विधायक काफी समय से चल रहा था वांछित आपको बता दें कि इकरामुद्दीन पिछले काफी समय से वांछित चल रहा था। उस पर 35 से ज्यादा मुकदमे चल रहे हैं। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था। इकरामुद्दीन पर हत्या लूट, डकैती जैसे कई बड़े आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। यह बदमाश पुलिस के लिए पिछले काफी समय से सिरदर्द बना हुआ था। मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार होने के समय पुलिस ने बाइक, तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं। सीओ सदर देहात विजय प्रकाश का कहना है कि किला रोड पर चेकिंग के दौरान शाम को दो बदमाश लाल रंग की बाइक से आते हुए दिखे। पुलिस ने जब बाइक रोकनी चाही तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसमें एक कुख्यात बदमाश घायल हुआ है जबकि उसका साथी भाग गया।