bell-icon-header
नोएडा

नोएडा: सामने आए जिम ट्रेनर के दोस्‍त, बताई चौंकाने वाली सच्‍चाई- देखें वीडियो

दरोगा पर डकैती और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज, चार अन्‍य पुलिसकर्मी भी सस्पेंड

नोएडाFeb 05, 2018 / 01:12 pm

sharad asthana

नोएडा। थाना फेज तीन क्षेत्र के सेक्टर-122 में जिम ट्रेनर को गोली मारने के आरोपी दरोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरोगा पर डकैती और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में चार दूसरे पुलिसकर्मी भी सस्पेंड कर दिए गए हैं। वहीं, जितेन्द्र के साथ गाड़ी में मौजूद उसके दोस्‍त सुनील और गौतम भी मीडिया के सामने आ गए। उन्‍होंने बताया कि वे जितेंद्र को अस्‍पताल में छोड़ने के बाद वहां से चले गए थे। उन्‍हें पुलिस का डर था कि कहीं वे उन्‍हें परेशान न करे, लेकिन जब पुलिस ने फरारी की बात कही तो वे सामने आ गए।
कासगंज का बदमाश गाजियाबाद में पुलिस की गोली का शिकार हुआ

गाड़ी में बैठाकर मारी गोली

अस्पताल में भर्ती जितेन्द्र यादव की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। अस्पताल के बाहर लोग उसकी सलामती की दुआ कर रहे है। जितेंद्र चार दोस्तों के साथ स्काॅर्पियो से अपनी बहन की सगाई कर बहरामपुर से लौट रहा था। जितेन्द्र के साथ गाड़ी में मौजूद उसके दोस्‍त रविवार को सामने आ गए। जितेंद्र के दोस्‍त के अनुसार, वह सेक्टर-122 में अपने साथियों को उतारने के लिए रुका तभी पीछे से कार में दरोगा आ गया और पूछताछ करने लगा। उनमें से एक ने वर्दी पहन रखी थी जबक‍ि एक ने नहीं पहनी थी। इसके बाद उन्‍होंने चांटे मारने शुरू कर दिए। जब उन्‍होंने बताया कि वे प्रधान लोकपाल के भतीजे हैं तो दरोगा कहने लगा कि बदमाश हैं और उन्‍हें फिर से चांटे मारने लगे। इसके बाद पुलिसवालों ने सभी को गाड़ी में डाल दिया। उसने आरोप लगाया कि गाड़ी के भीतर ही दरोगा ने जितेन्द्र को गोली मार दी। इसके बाद उन्‍होंने किसी को फोन करके कहा कि एक का एनकांउटर हो चुका है, दो बंदे हैं। इसके बाद उन्‍होंने फोन काट दिया। दरोगा ने एक गोली चलाई थी।
नोएडा के बाद सहारनपुर एनकाउंटर में भी फंस सकती है पुलिस

क्‍या हुआ था उस रात


शनिवार रात को सेक्‍टर-122 में दरोगा विजय दर्शन शर्मा ने जिम ट्रेनर जितेंद्र यादव को गोली मार दी थी। परिजनों का आरोप था कि दरोगा नशे में था। पुलिस ने जितेंद्र और उसके दोस्‍तों का फर्जी एनकाउंटर करने कर कोश‍िश की थी। उस समय जितेंद्र के साथ उसके दोस्‍त भी मौजूद थे। जितेंद्र को गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था।
उत्‍तर प्रदेश में एनकाउंटर के नाम पर दरोगा ने जिम संचालक को मारी गोली, हालत गंभीर

एसएसपी ने कहा- एनकाउंटर जैसी कोई बात नहीं

मामला सामने आने पर पुलिस के आला अधिकारी डैमेज कंट्रोल में जुट गए। एसएसपी लव कुमार ने रविवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि एनकाउंटर जैसी कोई बात नहीं है। ट्रेनी दरोगा शराब के नशे में था। अभी तीन-चार माह पहले ही वह नोएडा में आया था। उन्‍होंने बताया कि आरोपी दरोगा विजय दर्शन शर्मा के खिलाफ डकैती और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में चार दूसरे पुलिसकर्मी भी सस्पेंड कर दिए गए हैं। हालांकि, जिला अस्पताल के डॉक्‍टरों ने दरोगा के नशे में होने की पुष्टि नहीं की है।
उत्‍तर प्रदेश: गाजियाबाद पुलिस ने एक ही रात में किए तीन एनकाउंटर, चार बदमाश घायल- देखें वी‍डियो

सपा भी हुई आक्रामक

इस मामले में सपा आक्रामक हो गई है। सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर राजनीति गरमा दी थी। सोमवार को इस मामले की गूंज राज्यसभा में भी सुनाई दी। मामले को लेकर सपा के सांसदों ने सदन में जमकर नारेबाजी की, जिसके चलते सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। उधर, सपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राजकुमार भाटी का कहना है कि इस मामले में अगर एसएसपी के खिलाफ कार्रवई नहीं होगी तो पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
देखें वीडियो- कश्‍मीर के बाद यूपी के इस शहर में एनआईए व एटीएस की बड़ी कार्रवाई

देखें वीडियो- सहारनपुर एनकाउंटर में पुलिस पर उठे गंभीर सवाल

Hindi News / Noida / नोएडा: सामने आए जिम ट्रेनर के दोस्‍त, बताई चौंकाने वाली सच्‍चाई- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.