नाेएडा. यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-21 में बनने जा रही फिल्म सिटी ( Uttar Pradesh Film City ) की डीपीआर रिपाेर्ट तैयार करने वाली एजेंसी ( company ) का नाम फाईनल ( producing ) हाे गया है। यह काम अमेरिकी कंपनी मेसर्स सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड काे मिला है। कंपनी काे डीपीआर रिपाेर्ट 14 फरवरी तक तैयार करनी हाेगी।
यह भी पढ़ें
मेरठ के मंच से पश्चिम में पंचायत चुनाव की जमीन तैयार कर गए सीएम
पिछले शुक्रवार काे टेक्नीकल बिड में चयनित हुई चार कंपनियों ने अपना प्रस्तुतिकरण दिया था। इनमें से सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड का चयन हुआ है। यमुना प्राधिकरण की ओर से 1000 एकड़ में फिल्म सिटी बनाए जाने की योजना है। यह फिल्म सिटी दुनियाभर के लिए एक नमूना होगी। इसी फिल्म सिटी की डीपीआर के लिए पिछले सप्ताह एनडीएस आर्ट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड, सीपी कुकरेजा आर्किटेक्ट्स, सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड और एगिस इंडिया कंसल्टिंग इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड ने निविदा डाली थी। यह भी पढ़ें
विश्व हिंदू महासंघ के नेता की प्रशासन को धमकी, कहा- गर्दन कटवा सकता हूं तो काट भी सकता हूं
शुक्रवार को खोली गई फाइनेंशल बिड में सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड का नाम फाइनल हुआ है। सभी चार कंपनियों की ओर से शुक्रवार काे प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस प्रस्तुतिकरण को प्राधिकरण के सीईओ समेत अन्य अधिकारियों ने सुना और देखा जिसके बाद चारों कंपनियों के प्रेजेंटेशन पर मंथन हुआ। इन चारों कंपनियों ने बताया कि वह किस तरह से दुनिया की सबसे बेहतरीन और खूबसूरत फिल्म सिटी का डिजाइन तैयार करेंगे। यह भी पढ़ें
नोएडा के 25 हजार से ज्यादा लोगों ने नहीं चुकाया बैंकों का 3500 करोड़ का कर्ज
इस दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों ने भी कंपनी को यह भी कहा कि वह दुनिया की सभी फिल्म सिटी का भ्रमण करें और उनकी सबसे अच्छी चीजों को नोएडा में बनने जा रही फिल्म सिटी में शामिल करें। अब इसी क्रम में चयनित कंपनी मुंबई और हैदराबाद के अलावा दुनिया भर की अन्य फिल्म सिटी का भ्रमण करेगी और वहां के सभी मॉडल देखने के बाद अपनी डीपीआर रिपोर्ट बनाएगी। यह बात भी सामने आ रही है कि फिल्म सिटी को पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के रूप में तैयार करने पर भी विचार चल रहा। यह भी पढ़ें