OMG: सहारनपुर में कोरोना संक्रमित निकला मेडिकल स्टोर संचालक, पूरी मार्केट सील
जांच के आदेश
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए डॉक्टरों को दी जाने वाली पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट किट(पीपीई किट) इस्तेमाल के बाद इसका डिस्पोजल कोविड़ गाइडलाइन के तहत बायो मेडिकल वेस्ट नियमों के तहत क्या जाना होता है। लेकिन नोएडा के जिला अस्पताल के डस्टबिन में पीपीई किट को खुलेआम पड़ा देखा जा रहा है। जिसके कारण संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने सारे मामले की जांच करने का आदेश दिया है। सीडीओ अनिल कुमार ने कहा की इस बात की जांच जरूरी है की इन पीपीई किट को किसने फेका है, इस्तेमाल किए हुए पीपीई किट से संक्रमण फैलने का खतरा है।
खालिस्तानी आतंकी तीरथ सिंह को मेरठ से किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर चला रहा था देश के खिलाफ अभियान
ये हैं नियम
यहां बता दें कि कोविड गाइडलाइंस के तहत बायोमेडिकल वेस्ट नियमों के अनुसार कूड़े का निस्तारण किया जाना होता है। इसके लिए अस्पताल में लाल, काले, पीले और सफेद रंग के डस्टबिन रखे गए हैं। पीपीई किट को इस्तेमाल करने के बाद हाइपोक्लोराइट के घोल में डुबाया जाता है और बाद में इसे बैग में पैक किया जाना होता है। क्वारेंटीन केंद्रों से जो कचरा निकलता है, उसे पीले बैग में इकट्ठा करके बॉयोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट में भेजना होता है।