नोएडा

UPSC टॉपर इशिता किशोर दलित नहीं हैं, यादव और ब्राह्मण भी नहीं, जाति ही सर्च कर रहे हैं तो जान लीजिए उनकी कास्ट

UPSC Topper Ishita Kishore: यूपीएएसी का रिजल्ट आने के बाद से लगातार इशिता की जाति खोजी जा रही है।

नोएडाMay 25, 2023 / 06:19 pm

Rizwan Pundeer

इशिता किशोर के माता-पिता बिहार से नोएडा आए थे।

UPSC Topper Ishita Kishore: यूपीएससी की परीक्षा में इस साल इशिता किशोर ने टॉप किया है। इशिता किशोर के नाम से उनकी जाति साफ नहीं होती है, ऐसे में इंटरनेट पर उनकी जाति खोजने के लिए लोग परेशान हैं। सोशल मीडिया पर कोई उन्हें दलित बताकर दलित समाज को बधाई दे रहा है तो कोई यादव और कोई ब्राह्मण बताकर समाज का गौरव लिख रहा है। सोशल मीडिया पर इस हौड़ को देखते हुए सीनियर फोटो जर्नलिस्ट मनीष सिन्हा ने उनकी जाति से पर्दा हटाया है।

इशिता ग्रेटर नोएडा में रहती हैं लेकिन उनके माता और पिता दोनों पटना से हैं। मनीष सिन्हा ने बताया है कि इशिता कायस्थ हैं। मनीष भी पटना के हैं और कायस्थ समाज से आते हैं। ऐसे में वो इशिता के नाना और परिवार के बारे में जानते हैं। उन्होंने इशिता के पूरे परिवार के बारे में बताते हुए पोस्ट लिखा है।
मनीष सिन्हा ने अपनी एफबी पोस्ट में लिखा है, ”इशिता का यूपीएससी टॉपर बनना कायस्थ समाज के लिये गौरव का पल है। गर्दनीबाग, पटना के साधनापुरी मोहल्ला की नतिनी इशिता किशोर ने यूपीएससी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इशिता अपने समय के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के जाने-माने नौकरशाह और गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी चित्रगुप्त पूजा समिति के अध्यक्ष स्वर्गीय बनवीर प्रसाद की नतिनी है। इसी मोहल्ले में बिहार सरकार के पूर्व मुख्य सचिव स्वर्गीय केके श्रीवास्तव और स्वर्गीय बीपी वर्मा का बचपन बीता था। पूरे बिहार और कायस्थ को इशिता पर गर्व है।”


सीनियर फोटो जर्नलिस्ट मनीष सिन्हा ने एक कमेंट के जवाब में लिखा है कि वो टॉपर को जाति में बांटना नहीं चाहते थे लेकिन जब सब इस पर पोस्ट लिख रहे थे, तो उन्होंने ये पोस्ट करना जरूरी समझा। ताकि से बहस खत्म हो।

यह भी पढ़ें

UPSC Result: गुदड़ी के लाल का कमाल, बस ड्राइवर के बेटे मोईन ने पास किया यूपीएससी एग्जाम



Hindi News / Noida / UPSC टॉपर इशिता किशोर दलित नहीं हैं, यादव और ब्राह्मण भी नहीं, जाति ही सर्च कर रहे हैं तो जान लीजिए उनकी कास्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.